scriptNIT Trichy recruitment: फैकल्टी के 91 पदों पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन | NIT Trichy Faculty recruitment for 91 posts, Apply online | Patrika News
जॉब्स

NIT Trichy recruitment: फैकल्टी के 91 पदों पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

NIT Trichy Faculty recruitment 2018, एनआईटी, तिरुचिराप्पल्ली ने फैकल्टी के 91 रिक्त पदों की भर्ती के लिए आवेदन

Jul 07, 2018 / 05:29 pm

युवराज सिंह

NIT Trichy Faculty

NIT Trichy recruitment: फैकल्टी के 91 पदों पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

NIT Trichy Faculty recruitment 2018, एनआईटी, तिरुचिराप्पल्ली ने फैकल्टी के 91 रिक्त पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार इन पद के लिए पात्र उम्मीदवार 18 जुलाई 2018 तक या उससे पहले आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
एनआईटी, तिरुचिराप्पल्ली में रिक्त पदाें का विवरणः

फैकल्टीः

• आर्किटेक्चर -7 पद

• सिविल इंजीनियरिंग -7 पद

• कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग -10 पद

• इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग -6 पद
• इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग -7 पद

• इंस्ट्रुमेंटेशन एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग -4 पद

• मैकेनिकल इंजीनियरिंग -8 पद

• मेटलर्जिकल एवं मटेरियल इंजीनियरिंग -5 पद

• प्रोडक्शन इंजीनियरिंग-9 पद
• एनर्जी एंड एनवायरनमेंट-2 पद

• फिजिक्स -3 पद

• केमिस्ट्री -2 पद

• मैथ्स -7 पद

• ह्यूमनिटीज और सोशलसाइंसेज-इकोनॉमिक्स- 2 पद

• ह्यूमनिटीज और सोशलसाइंसेज-अंग्रेजी -5 पद
• कंप्यूटर एप्लीकेशन -6 पद

• मैनेजमेंट स्टडीज-7 पद

NIT Trichy Faculty पदाें के लिए योग्यता मानदंड व शैक्षिक / तकनीकी योग्यता और अनुभव:

आर्किटेक्चर:

बी आर्क और आर्किटेक्चर / प्लानिंग / हाउसिंग / अर्बन डिजाइन / प्रोडक्ट डिजाइन / विजुअल कम्युनिकेशन / बिल्डिंग टेक्नोलॉजी / बिल्डिंग इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट में पीजी, उम्मीदवार आर्किटेक्चर परिषद के साथ पंजीकृत होना चाहिए।
सिविल इंजीनियरिंग: सिविल इंजीनियरिंग में प्रथम श्रेणी बीई / बीटेक और फर्स्ट क्लास एमई / एमटेक।

इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग:

इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में फर्स्ट क्लास बीई / बीटेक और फर्स्ट क्लास एमई / एमटेक।
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग:

इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में फर्स्ट क्लास बीई / बी, टेक. और फर्स्ट क्लास एमई / एमटेक।

इंस्ट्रुमेंटेशन एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग:

फर्स्ट क्लास बीई /बीटेक और प्रथम श्रेणी एमई / एमटेक।
मैकेनिकल इंजीनियरिंग:

मैकेनिकल इंजीनियरिंग में प्रथम श्रेणी बीई / बीटेक और एमई / एमटेक प्रथम श्रेणी।

मेटलर्जिकल एंड मैटेरियल्स इंजीनियरिंग:

मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग / मैटेरियल्स साइंस और / या मैटेरियल्स इंजीनियरिंग में से कम से कम एक विषय के साथ यूजी और पीजी इंजीनियरिंग डिग्री स्तर पर प्रथम श्रेणी पास।
प्रोडक्शन इंजीनियरिंग:

मैकेनिकल / प्रोडक्शन इंजीनियरिंग में फर्स्ट क्लास बीई / बी टेक. और फर्स्ट क्लास एमई / एमटेक।

एनर्जी एंड एनवायरनमेंट:

प्रथम श्रेणी एम.टेक / एमईई के साथ फर्स्ट क्लास बी.टेक / बी.ई. (बायो-टेक्नोलॉजी) ।
फिजिक्स: यूजी, पीजी और पीएचडी लेवल पर प्रथम श्रेणी पास सभी फिजिक्स सब्जेक्ट में।

केमिस्ट्री : बीएससी में प्रथम श्रेणी, एमएससी में प्रथम श्रेणी और पीएच.डी. केमिस्ट्री / एप्लाइड केमिस्ट्री सभी डिग्री केमिस्ट्री में।
मैथ्स: बीएससी, एमएससी प्रथम श्रेणी और पीएच.डी.

ह्यूमनिटीज और सोशलसाइंसेज (अंग्रेजी और इकोनॉमिक्स) (अंग्रेजी के लिए): अंग्रेजी / इकोनॉमिक्स में प्रथम श्रेणी मास्टर डिग्री और एम.फिल / पीएच.डी.।

कंप्यूटर एप्लीकेशन: एमसीए / एमएससी में प्रथम श्रेणी (सीएस या समकक्ष) और एम.फिल / पीएचडी कंप्यूटर एप्लीकेशन में.
मैनेजमेंट स्टडीज: प्रथम श्रेणी यूजी, प्रथम श्रेणी एमबीए या समकक्ष डिग्री और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में पीएच.डी.

आवेदन कैसे करें:

आवेदन ‘रजिस्ट्रार, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, तिरुचिराप्पल्ली -620015, तमिलनाडु’ के पते पर भेजा जाना चाहिए. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई 2018 है.
अधिसूचना विवरण:

विज्ञापन संख्या: एनआईटीटी / आर / टीएफ -2 / 2018

महत्वपूर्ण तिथि:

आवेदन की अंतिम तिथि: 20 जुलाई 2018

NIT Trichy Faculty recruitment 2018ः

एनआईटी, तिरुचिराप्पल्ली ने फैकल्टी के 91 रिक्त पदों की भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

Hindi News / Education News / Jobs / NIT Trichy recruitment: फैकल्टी के 91 पदों पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो