scriptNIFPHATT recruitment – सेल्समैन के पद पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन | NIFPHATT Salesman recruitment 2018, Apply | Patrika News
जॉब्स

NIFPHATT recruitment – सेल्समैन के पद पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

NIFPHATT Salesman recruitment 2018, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिशरीज पोस्ट हार्वेस्ट टेक्नोलॉजी एंड ट्रेनिंग ( NIFPHATT ) ने सेल्समैन के पद पर की भर्ती

Jul 04, 2018 / 12:33 pm

युवराज सिंह

NIFPHATT Salesman recruitment 2018

NIFPHATT recruitment – सेल्समैन के पद पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

NIFPHATT Salesman recruitment 2018 , नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिशरीज पोस्ट हार्वेस्ट टेक्नोलॉजी एंड ट्रेनिंग ( NIFPHATT ) ने सेल्समैन के पद पर की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।इच्छुक व योग्य उम्मीदवार विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों के भीतर (07 जुलाई 2018) तक निर्धारित प्रारूप में पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।आवेदन व अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिशरीज पोस्ट हार्वेस्ट टेक्नोलॉजी एंड ट्रेनिंग ( NIFPHATT ) में रिक्त पदाें का विवरणः

सेल्समैन – 1 पद

वेतनमानः 19,900 – 63,200 रूपए।

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिशरीज पोस्ट हार्वेस्ट टेक्नोलॉजी एंड ट्रेनिंग ( NIFPHATT ) में योग्यता मानदंड, शैक्षणिक योग्यता और अनुभव:
• मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से जूलॉजी या फिशरीज साइंस या होम साइंस में स्नातक या वोकेशनल हायर सेकेंडरी शिक्षा (VHSC) से फिश प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी।

• ऑफिस प्रोडक्ट या केटरिंग के मार्केटिंग में 2 साल का अनुभव।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिशरीज पोस्ट हार्वेस्ट टेक्नोलॉजी एंड ट्रेनिंग ( NIFPHATT ) में Salesman के रिक्त पदाें पर आवेदन कैसे करें:

पात्र उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में पद के लिए आवेदन कर सकते हैं और आवेदन “निदेशक, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिशरीज पोस्ट हार्वेस्ट टेक्नोलॉजी एंड ट्रेनिंग, पीबी संख्या 1801, फोरेशोर रोड, कोचीन-682016” के पते पर विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों के भीतर (07 जुलाई 2018) तक भेज सकते हैं।
अधिसूचना विवरण:

अधिसूचना संख्या – ए 1 / 2-2 / 2012

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिशरीज पोस्ट हार्वेस्ट टेक्नोलॉजी एंड ट्रेनिंग ( NIFPHATT ) में सेल्समैन के रिक्त पद पर आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि – विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों के भीतर (07 जुलाई 2018)

NIFPHATT Salesman recruitment 2018ः

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिशरीज पोस्ट हार्वेस्ट टेक्नोलॉजी एंड ट्रेनिंग ( NIFPHATT ) में सेल्समैन के पद पर की भर्ती विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिशरीज पोस्ट हार्वेस्ट टेक्नोलॉजी एंड ट्रेनिंग ( NIFPHATT ) का परिचयः

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिशरीज पोस्ट हार्वेस्ट टेक्नोलॉजी एंड ट्रेनिंग ( NIFPHATT ) , पूर्व एकीकृत मत्स्यपालन परियोजना, जो पोस्ट-हार्वेस्ट टेक्नोलॉजीज के पूरे दौर के विकास के लिए समर्पित है।

Hindi News / Education News / Jobs / NIFPHATT recruitment – सेल्समैन के पद पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो