scriptNIBMG में सीनियर मैनेजर, एडिमिनीस्ट्रेटर आॅफिसर सहित कर्इ पदाें पर भर्ती, करें आवेदन | NIBMG Senior Manager recruitment 2018, apply for 7 posts | Patrika News
जॉब्स

NIBMG में सीनियर मैनेजर, एडिमिनीस्ट्रेटर आॅफिसर सहित कर्इ पदाें पर भर्ती, करें आवेदन

NIBMG recruitment 2018, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोमेडिकल जीनोमिक्स ( NIBMG ) ने सीनियर मैनेजर, एडिमिनीस्ट्रेटर आॅफिसर, सीनियर टेक्नीकल

Jun 02, 2018 / 03:57 pm

युवराज सिंह

nibmg

NIBMG में सीनियर मैनेजर, एडिमिनीस्ट्रेटर आॅफिसर सहित कर्इ पदाें पर भर्ती, करें आवेदन

NIBMG recruitment 2018, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोमेडिकल जीनोमिक्स ( NIBMG ) ने सीनियर मैनेजर, एडिमिनीस्ट्रेटर आॅफिसर, सीनियर टेक्नीकल आॅफिसर सहित 7 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार 1 जुलार्इ 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोमेडिकल जीनोमिक्स (NIBMG) में रिक्त पदों का विवरणः
सीनियर मैनेजर ( Senior Manager ) – 1 पद

एडमिनिस्ट्रेटर ऑफिसर ( Administrative Officer ) – 1 पद

सीनियर टेक्निकल ऑफिसर ( Senior Technical Officer )- 1 पद
टेक्निकल असिस्टेंट/सीनियर लेबोरेटरी टेक्नीशियन ( Technical Assistant/ Senior Laboratory Technician ) – 2 पद

मैनेजमेंट ट्रेनी ( Management Assistant ) – 1 पद

जूनियर मैनेजमेंट असिस्टेंट ( Junior Management Assistant ) – 1 पद

NIBMG recruitment 2018, शैक्षणिक योग्यता व अनुभवः
– मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक आैर Management (Personal/Material Management/Finance) में स्नातकोत्तर डिप्लोमा।

– मान्यता प्राप्त संस्थान/Chartered Accountant/ICWA से Management Studies (Human Resource/ Finance) में या Business Administration (Human Resource/Finance/Material Management) में स्नातकोत्तर डिग्री।
– संबंधित क्षेत्र में 12 साल का कार्यानुभव।

अन्य पदाें की याेग्यता अाैर अनुभव की जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

आयुसीमा: 25 से 50 साल।

आवेदन शुल्क: 100/-

चयन प्रक्रियाः आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा आैर इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।


कैसे करें आवेदन:
इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में पूर्णरूप से भरा आवेदन पत्र स्पीड पोस्ट के जरिए, The Director, National Institute of Biomedical Genomics,P.O.: NSS,Kalyani- 741251,West Bengal के पते पर भेज सकते हैं।

नोट:
आवेदकों से अपेक्षा की जाती है कि वे अावेदन पत्र के लिफाफे पर जिस पद के लिए आवेदन कर रहे हैं उस पद का नाम आैर पद आर्इडी स्पष्ट रूप से अंकित करें।

महत्वपूर्ण तिथिः
– आवेदन करने की अंतिम तिथिः 01 जुलार्इ 2018
– विदेश में रहने वाले, अंडमान निकोबार और लक्षद्वीप द्वीप, राज्य /उत्तर पूर्वी क्षेत्र में संघ शासित प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, सिक्किम, उप विभाजन के लद्दाख क्षेत्र हिमाचल प्रदेश के चंबा और लाहौल और स्पीति जिलों के उम्मीदवार 16 जुलाई, 2018 है तक आवेदन कर सकते हैं।
National Institute of Biomedical Genomics (NIBMG) recruitment 2018:

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोमेडिकल जीनोमिक्स (NIBMG) में सीनियर मैनेजर, एडिमिनीस्ट्रेटर आॅफिसर, सीनियर टेक्नीकल आॅफिसर सहित 7 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

Hindi News / Education News / Jobs / NIBMG में सीनियर मैनेजर, एडिमिनीस्ट्रेटर आॅफिसर सहित कर्इ पदाें पर भर्ती, करें आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो