आधिकारिक वेबसाइट : nia.gov.in
NIA recruitment : वेकेंसी डिटेल्स
कुल पद : 71
इंस्पेक्टर : 30 पद
सब-इंस्पेक्टर : 41 पद
NIA recruitment : पात्रता मानदंड
उम्मीदवार के पास कम से कम बैचलर डिग्री होनी चाहिए। साथ ही जांच के मामलों को संभालने में कम से कम दो साल का अनुभव होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन का अध्ययन कर लें।
NIA recruitment : सैलेरी
निरीक्षक पद के लिए ग्रेड पे 4600 रुपए के साथ उम्मीदवार को सैलेरी के रूप में 34 हजार 800 रुपए मिलेंगे। उप निरीक्षक पद के लिए ग्रेड पे 4200 रुपए सहित उम्मीदवार को सैलेरी के रूप में 34 हजार 800 रुपए (पूर्व संशोधन) (pre-revision) तक मिलेंगे। इसके अतिरिक्त दोनों पदों के लिए उम्मीदवारों को प्रति माह डीए, एचआरडी, टीआरटी और अन्य भत्ते मिलेंगे। यही नहीं, प्रतिमाह बेसिक वेतन का 20 प्रतिशत विशेष भत्ता भी मिलेगा।