scriptNHM Recruitment 2022: 12वीं पास के लिए 1200 से ज्यादा पदों नौकरी, जानिए वैकेंसी डिटेल | nhm mp recruitment 2022 job offer for 12th pass | Patrika News
जॉब्स

NHM Recruitment 2022: 12वीं पास के लिए 1200 से ज्यादा पदों नौकरी, जानिए वैकेंसी डिटेल

यदि आप स्वास्थ विभाग में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो मध्य प्रदेश में नेशनल हेल्थ मिशन बड़ी संख्या में भर्ती की जा रही है। मध्य प्रदेश के नेशनल हेल्थ मिशन में स्टाफ नर्स और फॉर्मिस्ट के कुल 1222 पदों पर भर्ती का आयोजन किया जा रहा है।

Apr 27, 2022 / 03:58 pm

Shaitan Prajapat

NHM Recruitment 2022

NHM Recruitment 2022

NHM MP Recruitment: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छा मौका आया है। मध्य प्रदेश में 12वीं पास उम्मीदवारों नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है। नेशनल हेल्थ मिशन, मध्य प्रदेश ने 1,222 पदों पर नौकरी के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी अधिसूचना के अनुसार, इस भर्ती के जरिए स्टाफ नर्स और फार्मासिस्ट के खाली पद भरे जाएंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है। इसलिए उम्मीदवार को स्ट्रैटेजिक एलायंस मैनेजमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (SAMS) की आधिकारिक वेबसाइट sams.co.in पर जाकर जाना होगा।

महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू होने की तारीख : 1 मई, 2022
आवेदन करने की अंतिम तारीख : 30 मई, 2022

यह भी पढ़ें

BSF Recruitment 2022: इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर और जूनियर इंजीनियर पदों पर भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल




पदों का विवरण
कुल पदों की संख्या : 1,222 पद
स्टाफ नर्स के लिए : 611 पद
फार्मासिस्ट पद के लिए : 611 पद

योग्यता
स्टाफ नर्स के पदों के लिए उम्मीदवार के पास 12वीं पास के साथ जीएनएम या बीएससी नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार का पंजीकरण राज्य नर्सिंग काउंसिल में भी अनिवार्य है। वहीं, फार्मासिस्ट पदों के लिए उम्मीदवार के पास साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास के साथ फार्मासिस्ट में डिप्लोमा या डिग्री होनी आवश्यक है।

आयु सीमा
उपरोक्त पदों के लिए उम्मीदवार की उम्र 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के लिए उम्र सीमा में छूट दी गई है।

यह भी पढ़ें

Police Recruitment 2022 : 16,614 कांस्टेबल, एसआई, फायरमैन और अन्य पदों पर भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल


चयन प्रक्रिया

जारी अधिसूचना के अनुसार, इन पदों पर आवेदकों का चयन संविदा के तहत किया जाएगा।
वेतनमान
स्टाफ नर्स के लिए : 20,000 रुपए प्रति महीना
फार्मासिस्ट के लिए : 15,000 रुपए प्रति महीना

Hindi News / Education News / Jobs / NHM Recruitment 2022: 12वीं पास के लिए 1200 से ज्यादा पदों नौकरी, जानिए वैकेंसी डिटेल

ट्रेंडिंग वीडियो