शैक्षिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से नर्सिंग में बीएससी या पोस्ट बेसिक बीएससी ( नर्सिंग ) या जीएनएम या बीएएमएस पास युवा इस पद के लिए आवेदन के पात्र माने जाएंगे। उम्मीदवार की आयु 1 मई 2021 को 21 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़े वर्गों, शारीरिक रूप से दिव्यांग तथा महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट का प्रावधान किया गया है। सीएचओ पद के चयनित युवाओं को 25 हजार रुपए प्रतिमाह का मानदेय दिया जाएगा। साथ ही कार्य आधारित अधिकतम 15 हजार रुपए प्रतिमाह की प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट nhmmp.gov.in या sams.co.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार कल, 31 मई 2021 तक अपना आवेदन जमा करा सकते हैं।
Web title: NHM MP Recruitment 2021 For CHO Post Apply Till 31 May 30, 2021