इन पदों से संबंधित योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवेदन क तिथि व अन्य जानकारी के लिए आवेदक
एनएचएम महाराष्ट्र की आधिकारी वेबसाइट https://arogya.maharashtra.gov.in/www.mahaarogya.gov.in/http://zppalghar.gov.in/पर जाकर डिटेल चेक कर सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता चिकित्सक – एमडी चिकित्सा
एनेस्थेटिस्ट – एनेस्थीसिया में डिग्री या डिप्लोमा एमओ – एमबीबीएस आयुष एमओ – बीएएमएस या बीयूएमएस अस्पताल प्रबंधक – एमपीएच/ एमएचए/एमबीए के साथ स्नातक अस्पताल प्रशासन के क्षेत्र में 1 वर्ष का अनुभव।
एक्स-रे और ईसीजी टेक्निशियन – भौतिकी/रसायन विज्ञान/जीव विज्ञान के साथ बीएससी फार्मासिस्ट – डि फार्मा और बी फार्मा स्टोर अधिकारी – स्टोर अधिकारी के रूप में 1 वर्ष के अनुभव के साथ किसी भी ग्रैजुएट।
डीईओ – किसी भी विषय में ग्रैजुएट के साथ 30 शब्द मराठी, 40 शब्द इंगलिश टाइपिंग की स्पीड । वार्ड बॉय – 10 वीं पास
कैसे करें आवेदन इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवादों को
एनएचएम महाराष्ट्र की आधिकारिक वेबसाइट https://arogya.maharashtra.gov.in/ या www.mahaarogya.gov.in./http://zppalghar.gov.in/ पर जाकर बताए गए लिंक पर आवेदन भेज सकते हैं। आवेदन पत्र भेजने के लिए लॉगिन करने के बाद जरूरी जानकारी और दस्तावेज भी अपलोड करना जरूरी है। ध्यान रखें आवेदन पत्र तय प्रारूप में ही भेजें। पात्र उम्मीदवार अंतिम तिथि या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन भेज सकते हैं।
WEb Title: NHM Maharashtra Recruitment 2021