नेशनल हेल्थ मिशन ( NHM ), महाराष्ट्र में रिक्त पदों का विवरणः
सिटी प्रोग्राम मैनेजर: 13 पद नेशनल हेल्थ मिशन ( NHM ), महाराष्ट्र में रिक्त पदों पर योग्यता मानदंड व शैक्षणिक योग्यताः
महाराष्ट्र यूनिवर्सिटी ऑफ़ हेल्थ साइंस,नासिक से मान्यताप्राप्त संगठन से पब्लिक हेल्थ/हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन/हेल्थ केयर एडमिनिस्ट्रेटर में हेल्थ साइंस फुल टाइम मास्टर डिग्री साथ ही पदों से सम्बंधित विस्तृत शैक्षिक योग्यता की जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें।
नेशनल हेल्थ मिशन ( NHM ), महाराष्ट्र में रिक्त पदों पर आवेदन प्रक्रियाः
इन पदों के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में तैयार अपने आवेदन को आवश्यक दस्तावेजों के साथ इस पते पर 16 जनवरी 2018 तक भेज सकते हैं- कमिश्नर, हेल्थ सर्विस एंड मिशन डायरेक्टर,नेशनल हेल्थ मिशन, आरोग्य भवन, थर्ड फ्लोर,सेंट जॉर्ज अस्पताल परिसर, पी डी मेलो रोड, मुंबई – 400 001।
नेशनल हेल्थ मिशन ( NHM ), महाराष्ट्र में रिक्त पदों पर आवेदन के लिए
महत्वपूर्ण तिथिःआवेदन की अंतिम तिथि: 16 जनवरी 2018
NHM recruitment notification 2018: नेशनल हेल्थ मिशन ( NHM ), महाराष्ट्र ने सिटी प्रोग्राम मैनेजर के 13 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां
क्लिक करें।
परिचयः राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन ( National Rural Health Mission ) (एनआरएचएम) एक ग्रामीण भारत भर के ग्रामीण स्वास्थ्य सुधार के लिए स्वास्थ्य कार्यक्रम है। यह योजना 12 अप्रैल 2005 को शुरू की गयी। आरंभ में यह मिशन केवल सात साल (2005-2012) के लिए रखा गया है, यह कार्यक्रम स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा चलाया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुरक्षा में केंद्र सरकार की यह एक प्रमुख योजना है। इसका प्रमुख उद्देश्य पूर्णतया कार्य कर रही, सामुदायिक स्वामित्व की विकेंद्रित स्वास्थ्य प्रदान करने वाली प्रणाली विकसित करना है। यह ग्रामीण क्षेत्रों में सुगमता से वहनीय और जवाबदेही वाली गुणवत्तायुक्त स्वास्थ्य सेवायें मुहैया कराने से संबंधित है। यह योजना विभिन्न स्तरों पर चल रही लोक स्वास्थ्य सुपुर्दगी प्रणाली को मजबूत बनाने के साथ-साथ विद्यमान सभी कार्यक्रमों (जैसे- प्रजनन बाल स्वास्थ्य परियोजना, एकीकृत रोग निगरानी, मलेरिया, कालाज़ार, तपेदिक तथा कुष्ठ आदि) के लिए एक ही स्थान पर सभी सुविधाएं प्रदान करने से संबंधित है।