विशेषज्ञ चिकित्सक – 169 पद विभाग के अनुसार पदाें का विवरणः
कुल पद – 169 एमडी मेडिसिन – 46 पद
र्इएनटी – 38 पद
नेत्र-विशेषज्ञ – 26 पद
त्वचा विशेषज्ञ – 33 पद
मनोचिकित्सक – 26 पद
वेतनमानः
MS/MD/DNB – रूपए 1,00,000।
डिप्लोमा – रूपए 90,000।
शैक्षणिक योग्यता:
-सामान्य चिकित्सा में एमडी / डीएनबी और बिहार मेडिकल काउंसिल या मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के साथ पंजीकृत। – ईएनटी में एमएस / डीएनबी, ओटोरिनोलैरिंजोलॉजी में डिप्लोमा (डीएलओ) और बिहार मेडिकल काउंसिल या मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के साथ पंजीकृत।
– मनोचिकित्सा में एमडी / डीएनबी, मनोचिकित्सा में डिप्लोमा और बिहार मेडिकल काउंसिल या मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के साथ पंजीकृत।
आवेदकों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। विशेषज्ञ चिकित्सक के रिक्त पदाें पर आवेदन प्रक्रियाः इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए विभाग की वेबसाइट www.statehealthsocietybihar.org के माध्यम से 30 सितम्बर 2018 तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आॅनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथिः 30 सितम्बर 2018 राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार में स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जनहित में सदर अस्पतालाें में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत विशेषज्ञ चिकित्सक के 169 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।