जॉब्स

NHM recruitment 2018: मेडिकल आॅफिसर के 182 पदाें पर भर्ती, करें आवेदन

NHM assam Medical Officer recruitment 2018, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ( NHM ) असम ने मेडिकल आॅफिसर के 182 रिक्त पदाें पर भर्ती

Jun 23, 2018 / 05:07 pm

युवराज सिंह

NHM recruitment 2018: मेडिकल आॅफिसर के 182 पदाें पर भर्ती, करें आवेदन

NHM assam Medical officer recruitment 2018, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ( NHM ) असम ने मेडिकल आॅफिसर के 182 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए 30 जून 2018 तक NHassam की ऑफिशियल वेबसाइट https://nhm.assam.gov.in के माध्यम से आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन और अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
 

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ( NHM ) असम में रिक्त पदाें का विवरणः

मेडिकल आॅफिसर ( Medical Officer ): 182 पद


वेतनमानः चयनित उम्मीदवारों को 40,000 रूपए प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा।
शैक्षणिक योग्यताः

मान्यता प्राप्त मेडिकल काॅलेज से MBBS की डिग्री तथा असम मेडिकल काउंसिल/मेडिकल काउंसिल आॅफ इंडिया में पंजीकृत।

आयु सीमाः अधिकतम 62 साल।

चयन प्रक्रियाः

उम्मीदवारों का इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा।
नोटः आवेदकों से अपेक्षा की जाती है कि पद से संबंधित इंटरव्यू की तारीख व नवीन जानकारी के लिए वे समय-समय पर संस्थान की वेबसाइट https://nhm.assam.gov.in का अवलोकन करते रहें।
NHM assam Medical Officer के रिक्त पदाें पर कैसे करें आवेदनः

इच्छुक व योग्य उम्मीदवार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ( NHM ) असम की ऑफिशियल वेबसाइट https://nhm.assam.gov.in पर लॉग-इन कर आवेदन करें।

आवेदन की आखिरी तारीखः
आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून 2018 है।

 

NHM assam Medical Officer recruitment 2018ः

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ( NHM ) असम में मेडिकल आॅफिसर के 182 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ( NHM ) का परिचयः

राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन राज्‍य सरकारों को लचीला वित्‍त पोषण उपलब्‍ध कराकर ग्रामीण और शहरी स्‍वास्‍थ्‍य क्षेत्र को पुर्नजीवित करने का सरकार का स्‍वास्‍थ्‍य क्षेत्र में महत्‍वपूर्ण कार्यक्रम है। राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन में चार घटक शामिल हैं। जिनके नाम हैं- राष्‍ट्रीय ग्रामीण स्‍वास्‍थ्‍य मिशन, राष्‍ट्रीय शहरी स्‍वास्‍थ्‍य मिशन, तृतीयक देखभाल कार्यक्रम और स्‍वास्‍थ्‍य तथा चिकित्‍सा शिक्षा के लिए मानव संसाधन।
राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन प्रजनन और बच्‍चों के स्‍वास्‍थ्‍य से परे ध्‍यान केंद्रित कर स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं का विस्‍तार करने के सरकार के प्रयास को दर्शाता है। इसलिए इसके तहत संक्रामक और गैर-संक्रामक बीमारियों के दोहरे बोझ से निपटने के साथ ही जिला और उप जिला स्‍तर पर बुनियादी ढांचा सुविधाओं में सुधार किया गया है। राष्‍ट्रीय शहरी स्‍वास्‍थ्‍य मिशन के बेहतर कार्यान्‍वयन के लिए राष्‍ट्रीय ग्रामीण स्‍वास्‍थ्‍य मिशन की सीख को राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन में समन्वित किया गया है। वर्ष 2017-18 के लिए राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन के वास्‍ते 26,690 करोड़ रूपये आवंटित किए गए हैं, जो भारत सरकार की केंद्र प्रायोजित सबसे बड़ी योजनाओं में से एक है।

Hindi News / Education News / Jobs / NHM recruitment 2018: मेडिकल आॅफिसर के 182 पदाें पर भर्ती, करें आवेदन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.