उम्मीदवार अपने ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआटउ संबंधित दस्तावेज के साथ 26 मार्च, शाम 6 बजे तक इस पते पर जमा करवा सकते हैं : National Highways Authority of India, Plot No: G – 5&6, Sector – 10, Dwarka, New Delhi – 110075.
NHAI recruitment : वेकेंसी डिटेल्स
कुल पद : 170
-मैनेजर (तकनीकी) : 46
-डिप्टी जनरल मैनेजर (तकनीकी) : 124
NHAI recruitment : पात्रता मानदंड
-शिक्षा : उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल कर रखी हो।
-कार्य अनुभव : प्रबंधन के पद के लिए, आवेदकों को राजमार्गों, सड़कों और पुलों से संबंधित बुनियादी ढांचा क्षेत्रों के कार्यान्वयन में तीन साल का कार्य अनुभव होना चाहिए। डिप्टी जनरल मैनेजर के पद के लिए छह साल का अनुभव आवश्यक है।
-उम्र सीमा : दोनों पदों के लिए ऊपरी आयु सीमा 56 साल रखी गई है।
NHAI recruitment : सैलेरी
जिन उम्मीदवारों का चयन मैनेजर पद के लिए होगा, उन्हें 67 हजार 700 से 2 लाख 8 हजार 700 रुपए सैलेरी के रूप में मिलेंगे। डिप्टी जनरल मैनेजर पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को 78 हजार 800 से 2 लाख 9 हजार 200 रुपए के पे स्केल में रखा जाएगा।