2021 से अब तक 60 हजार से अधिक शिक्षक नियुक्त
शिक्षकों के लिए सीएम शिवराज ने कहा कि शिक्षकों को चार हिस्सों में बांटना मुझे अच्छा नहीं लगता है। इसलिए अब से उन्हें दो हिस्सों में सैलरी मिलेगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि नेशनल अचीवमेंट सर्वे में हम लोग 17वें नंबर पर थे आज हम लोग 5वें नंबर पर पहुंच गए हैं। इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री ने खुशी प्रकट की और कहा कि साल 2021 से लेकर अब तक 60 हजार से अधिक शिक्षक नियुक्त हुए है। 53 जिलों में करीब 1000 से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति हुई है, जो कि बहुत ही बढ़िया काम है। हम सभी मिलकर इसी तरह काम करते रहेंगे ताकि सबको लाभ मिल सके।
दिल्ली यूनिवर्सिटी में UG और PG एडमिशन के लिए दो नए पोर्टल होंगे लॉन्च
दूसरे साल से मिलेगी फुल सैलरी
शिक्षकों के लिए सीएम शिवराज ने कहा कि, ‘शिक्षकों को चार हिस्सों में बांटना मुझे अच्छा नहीं लगता है। इसलिए दूसरे साल से उन्हें पूरे 100 फीसदी वेतन मिलेगा। इस मौके पर सीएम ने पिछली सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में पिछली सरकार द्वारा किए गए प्रावधान के अनुसार उन्हें पूरा वेतन पाने के लिए चार साल तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। मुख्यमंत्री ने सभी के लिए मिलकर काम करने की बात भी कही।