जॉब्स

NEST 2020 online registration : आज शाम से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, ऐसे करें अप्लाई

NEST 2020 online registration : आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, नेस्ट 2020 (NEST 2020) प्रक्रिया 7 जनवरी, 2020 (शाम 6.30 बजे) से शुरू हो जाएगी। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन का अध्ययन कर आवेदन कर सकते हैं। नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट, 2020 (National Entrance Screening Test 2020) (NEST 2020) ऑनलाइन परीक्षा होगी जो 6 जून, 2020 को आयोजित होगी।

Jan 07, 2020 / 04:07 pm

Jitendra Rangey

online update

NEST 2020 online registration : आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, नेस्ट 2020 (NEST 2020) प्रक्रिया 7 जनवरी, 2020 (शाम 6.30 बजे) से शुरू हो जाएगी। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन का अध्ययन कर आवेदन कर सकते हैं। नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट 2020 (National Entrance Screening Test 2020) (NEST 2020) ऑनलाइन परीक्षा होगी जो 6 जून, 2020 को आयोजित होगी।

NEST 2020 : ऐसे करें अप्लाई
-NEST की आधिकारिक वेबसाइट nestexam.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर How to apply (एक्टिव होने पर) लिंक पर क्लिक करें

-नया पेज खुलेगा

-रजिस्ट्रेशन करने के बाद आवेदन फॉर्म भरें

-आवेदन फीस अदा करने के बाद सबमिट करें

NEST 2020 : जरूरी तारीखें
-आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत : 7 जनवरी, 2020 (शाम 6.30 बजे से)

-आवेदन करने की आखिरी तारीख : 3 अप्रेल, 2020

-NEST 2020 : 6 जून, 2020

NEST 2020 : आवेदन फीस
सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को फीस के रूप में 1200 रुपए अदा करने होंगे, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों से फीस के रूप में 600 रुपए लिए जाएंगे। सभी श्रेणी की महिला और दिव्यांग उम्मीदवारों को भी 600 रुपए फीस के रूप में अदा करने होंगे।

Hindi News / Education News / Jobs / NEST 2020 online registration : आज शाम से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, ऐसे करें अप्लाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.