NEIGRIHMS में रिक्त पदों का विवरणः सीनियर रेजीडेंट डाॅक्टर – 55 पद
वेतनमान – 67,700 रूपए प्रतिमाह। एनेस्थिसियोलॉजी – 09 पद
एनाटाॅमी – 02 पद
कार्डियलजी – 01 पद
कम्यूनिटी मेडिसिन – 01 पद
सीटीवीएस – 03 पद
डर्मेटोलॉजी – 01 पद
र्इएनटी – 02 पद
फोरेंसिक मेडिसिन – 01 पद
जनरल मेडिसिन – 02 पद
हाॅस्पिटल एडमिस्ट्रेशन – 01 पद
मेडिकल एनकोलाॅजी – 02 पद
माइक्रोबायोलाॅजी – 01 पद
न्यूरोलाॅजी – 02 पद
न्यूरो सर्जरी – 03 पद
प्रसूति अाैर स्त्रीरोग – 03 पद
नेत्र चिकित्सा – 02 पद
आर्थाेपेडिक्स – 02 पद
बाल रोग – 05 पद
फिजियोलाॅजी – 01 पद
रेडियो डायग्नोसिस – 02 पद
सर्जिकल ओन्कोलॉजी – 01 पद
टीबी – 01 पद
यूरोलाॅजी – 02 पद
– मेडिकल योग्यता प्राप्त करने के बाद एमसीआई द्वारा मान्यता प्राप्त संबंधित विषय में स्नातकोत्तर डिग्री या डिप्लोमा।
– मान्यता प्राप्त अस्पताल में अनिवार्य इंटर्नशिप / हार्समैनसिप का संतोषजनक समापन।
– अभ्यर्थी को भारतीय मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के साथ पंजीकृत होना चाहिए।
आयु सीमा : 37 वर्ष। नॉर्थ ईस्टर्न इंदिरा गांधी रीजनल इंस्टी्टयूट ऑफ हेल्थ एंड मेडिकल साइंसेज, शिलॉन्ग में रिक्त पदों पर चयन प्रक्रिया : इंटरव्यू के माध्यम से योग्य उम्मीदवारों का चयन होगा।
वाॅक इन इंटरव्यू तिथिः 17 सितम्बर 2018 NEIGRIHMS recruitment notification 2018: नॉर्थ ईस्टर्न इंदिरा गांधी रीजनल इंस्टी्टयूट ऑफ हेल्थ एंड मेडिकल साइंसेज, शिलॉन्ग में सीनियर रेजीडेंट डाॅक्टर के 55 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।