ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड
उम्मीदवार OMR शीट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nta.nic.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर NEET 2020 OMR Sheet पर क्लिक करें। यहां पर नया पेज खुलने पर अपनी जानकारी जैसे- एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड डालें। नीट 2020 OMR शीट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी। आप OMR शीट को डाउनलोड कर के आंसर की से अपने उत्तर चेक कर सकते हैं।
7 अक्टूबर तक सकते है चैलेंज
अगर स्टूडेंट्स इसे चुनौती देना चाहते हैं तो दे सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवार 5 से 7 अक्टूबर तक चैलेंज करने का मौका दिया गया है। एक सवाल को चैलेंज करने के लिए 1000 शुल्क देना पड़ेगा। अगर आपत्ति सही पाई जाती है तो प्रोसेसिंग फीस वापस कर दी जाती है। 7 अक्टूबर तक स्टूडेंट्स आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए इस लिंक पर जाकर स्टूडेंट्स को लॉग इन करना होगा।
परीक्षा में 90 फीसदी छात्र हुए शामिलNEET 2020 Result
आपको बता दें कि देशभर में विभिन्न कॉलेजों में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए नीट की परीक्षा 13 सितंबर को आजित की गई थी। इसके लिए 3,843 परीक्षा केंद्रों बनाए गए। आधिकारिक डेटा के अनुसार इस साल नीट की परीक्षा में करीब 90 फीसदी छात्र शामिल हुए थे। नीट परीक्षा के लिए इस बार कुल 15.97 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्टर किया था।