नार्थ ईस्ट कोल फील्ड कोल इंडिया लिमिटेड ( NECCIL ) में रिक्त पदाें का विवरणः • ओवरमैन – 17 पद
• डिप्टी सर्वेयर (माइंस) – 1 पद
नार्थ ईस्ट कोल फील्ड कोल इंडिया लिमिटेड ( NECCIL ) में ओवरमैन और डिप्टी सर्वेयर के रिक्त पदाें पर आवेदन के लिए योग्यता मानदंड व शैक्षिक योग्यता: • ओवरमैन – माइंस सिक्यूरिटी महानिदेशक (डीजीएमएस) द्वारा जारी वैध ओवरमैन प्रमाणपत्र; वैध गैस परीक्षण प्रमाणपत्र; वैध प्राथमिक चिकित्सा प्रमाण पत्र।
• डिप्टी सर्वेयर (माइंस) – मैट्रिकुलेट; डीजीएमएस द्वारा जारी सर्वेक्षण प्रमाण पत्र।
आयु सीमा – 18 से 30 वर्ष
नार्थ ईस्ट कोल फील्ड कोल इंडिया लिमिटेड ( NECCIL ) में ओवरमैन और डिप्टी सर्वेयर के रिक्त पदाें पर आवेदन कैसे करें: पात्र उम्मीदवार 30 अप्रैल 2018 तक या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
नार्थ ईस्ट कोल फील्ड कोल इंडिया लिमिटेड ( NECCIL ) में ओवरमैन और डिप्टी सर्वेयर के रिक्त पदाें पर आवेदन के लिए महत्वपूर्ण तिथि: • आवेदन पत्र भरना आरम्भ होने की तिथि- 1 अप्रैल 2018
• आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 30 अप्रैल 2018
• ‘पंजीकृत आवेदन पत्र’ और अन्य दस्तावेजों की हार्ड प्रतियों की प्राप्ति के लिए अंतिम तिथि – 15 मई 2018
NECCIL Overman, Dy. Surveyor recruitment notification 2018: नार्थ ईस्ट कोल फील्ड कोल इंडिया लिमिटेड ( NECCIL ) ने ओवरमैन और डिप्टी सर्वेयर के 18 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां
क्लिक करें।
कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) का परिचयः कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) एक भारत का सार्वजनिक प्रतिष्ठान है। यह भारत और विश्व में भी सबसे बड़ी कोयला खनन कंपनी है। यह भारत सरकार के पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी है, जो कोयला मंत्रालय, भारत सरकार के अधीनस्थ है। यह कोयला खनन एवं उत्पादन में लगी कंपनी है। यह अनुसूची ‘ए’ ‘नवरत्न’ सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम है। इसका मुख्यालय कोलकाता, पश्चिम बंगाल में स्थित है।