रिक्त पदों की संख्या: 05 मेडिकल आॅफिसर के लिए शैक्षणिक योग्यता और अनुभव
— मेडिकल आॅफिसर के पद के लिए आवेदन करने वाला उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से M.B.B.S. की डिग्री ले रखा हो। साथ ही उसे दो साल का किसी क्लिनिक पर काम करने का अनुभव हो।
— MD/MS/DNB में पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाले कैंडिडेट्स को इस भर्ती में वरीयता दी जाएगी।
— MBBS की डिग्रीधारी और चार साल का एक्सपीरियंस रखने वाले कैंडिडेट को 100998 रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। इसके अलावा पोस्ट ग्रेजुएट क्वालीफाई बंदे को 117831 रुपए प्रतिमाह सैलेरी दी जाएगी।
— कॉन्ट्रेक्ट पीरियड 14 माह का होगा और यह इस साल अक्टूबर-नवंबर माह से शुरू हो जाएगा। कॉन्ट्रेक्ट पीरियड का टाइम आवश्यकतानुसार बढ़ाया भी जा सकता है। साथ ही यदि अभ्यर्थी का कार्य संतोषजनक नहीं रहने की स्थिति में उसे बीच में टर्मिनेट भी किया जा सकता।
— वॉक-इन-इंटरव्यू में जाने से पहले अभ्यर्थी अपना मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट साथ ले जाना न भूले।
— हाल ही में व्हाइट बैकग्राउंड पर खिंचवाई गई दो फोटो साथ ले जाएं।
— यदि अभ्यर्थी के पास पर्सनल पासपोर्ट की कॉपी है तो उसे भी साथ में ले जाएं।
वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि: 4 जुलाई 2018, 9 बजे पूर्वाहन वॉक-इन-इंटरव्यू का पता: नेशनल सेंटर फॉर अंटार्कटिक एंड ओसियन रिसर्च, हेडलैंड सदा, वोस्को-डा-गामा, गोवा- 403804 NCAOR Medcial Officer Recruitment 2018 से संबंधित भर्ती की विस्तृत अधिसूचना के लिए यहां पर क्लिक करें।