NATPAC Recruitment 2020 : रिक्ति विवरण
कुल पद : 42
-प्रोजेक्ट फेलो : 34 पद
-प्रोजेक्ट एसोसिएट : 01 पद
-प्रोजेक्ट तकनीशियन (डिप्लोमा) : 01 पद
-प्रोजेक्ट तकनीशियन (आईटीआई) : 06 पद
NATPAC Recruitment 2020 : पात्रता मानदंड
-प्रोजेक्ट फेलो : किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थाना से प्रथम श्रेणी या समकक्ष जीपीए के साथ सिविल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक डिग्री और एमई/एमटेक/एमएस या ट्रांसपोर्टेशन इंजीनियरिंग/टांसपोर्ट प्लानिंग/ट्रैफिक इंजीनियरिंग/परिवहन और इन्फ्रास्ट्रक्चर इंजीनियिरिंग/परिवहन योजना और रसद/राजमार्ग सुरक्षा/शहरी इन्फ्रास्ट्रक्चर/शहरी परिवहन में समकक्ष डिग्री हासिल कर रखी हो।
-प्रोजेक्ट एसोसिएट : प्रथम श्रेणी या समकक्ष जीपीए के साथ कंप्यूटर साइंस में एमएससी डिग्री।
-प्रोजेक्ट तकनीशियन (आईटीआई) : प्रथम श्रेणी या समकक्ष जीपीए के साथ सर्वेयर/ड्राफ्ट्समैन सिविल में आईटीआई
-प्रोजेक्ट तकनीशियन (डिप्लोमा) : प्रथम श्रेणी या समकक्ष जीपीए के साथ एनिमेशन में डिप्लोमा
NATPAC Recruitment 2020 : ऐसे करें अप्लाई
इच्छुक और पात्र उम्मीदवार तय फॉर्मेट में 26 अगस्त (मध्य रात्रि) तक KSCSTE -NATPAC Recruitment 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आधिकारिक वेबसाइट www.natpac.kerala.gov.in के जरिए ही स्वीकार किए जाएंगे।