scriptNCDC में जूनियर प्रयोगशाला तकनीशियन के पद पर भर्ती, करें आवेदन | National Center for Disease control recruitment 2018 | Patrika News
जॉब्स

NCDC में जूनियर प्रयोगशाला तकनीशियन के पद पर भर्ती, करें आवेदन

राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र ( NCDC ),स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय, भारत सरकार ने जूनियर प्रयोगशाला तकनीशियन ग्रेड II के रिक्त पद पर भर्ती

Jul 07, 2018 / 04:26 pm

युवराज सिंह

NCDC

NCDC में जूनियर प्रयोगशाला तकनीशियन के पद पर भर्ती, करें आवेदन

National Center for Disease control recruitment 2018, राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र ( NCDC ),स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय, भारत सरकार ने जूनियर प्रयोगशाला तकनीशियन ग्रेड II के रिक्त पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इस पद के लिए 24.07.18 को आयोजित होने वाले स्किल टेस्ट में शामिल हो सकते हैं।
विज्ञप्ति के अनुसार Junior Laboratory Technician Grade II के पद पर चयनित उम्मीदवार की नियुक्ति राष्ट्रीय पोलियो निगरानी परियोजना, एनसीडीसी, दिल्ली के तहत अनुबंध के आधार पर की जाएगी। अनुबंध की अवधि 31.12.2018 तक ही होगी। कार्य की अावश्यकता आैर संतोषजनक कार्य होेने पर अनुबंध अवधि को बढाया जा सकता है। आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र ( NCDC ) में रिक्त पद का विवरणः

जूनियर प्रयोगशाला तकनीशियन ग्रेड II – 1 पद

वेतनमान: 20,000 / – प्रतिमाह (समेकित)

आवश्यक योग्यताः
1. मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से डीएमएलटी के साथ विज्ञान विषयों में 10 + 2 या बीएससी।
वांछनीय योग्यता
1. एमएससी माइक्रोबायोलॉजी / लाइफ साइंसेज / बायोटेक्नोलॉजी
2. माइक्रोबायोलॉजी प्रयोगशाला में कार्य अनुभव
3. कंप्यूटर अनुप्रयोगों का ज्ञान

महत्वपूर्ण तिथिः
कौशल परीक्षण की तिथि: 24.07.2018


रिपोर्टिंग का समय:

सुबह 9:30 -10: 30 तक। रिपोर्टिंग समय के बाद आने वाले उम्मीदवाराें का टेस्ट में शामिल नहीं किया जाएगा।
कौशल परीक्षण केंद्र का पता:
सेंट्रल संगोष्ठी हॉल, राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र, महानिदेशालय, स्वास्थ्य सेवा 22-शाम नाथ मार्ग, दिल्ली -110054 (इंद्रप्रस्थ महिला कॉलेज के सामने)।


आवेदक निम्नलिखित मूल दस्तावेज और एक प्रमाणित प्रतिलिपि साथ लाएंः
-आयु प्रमाण पत्र(एसएससी बोर्ड प्रमाण पत्र), सभी शैक्षिक योग्यता / अंक पत्र, डिग्री प्रमाण पत्र, अनुभवपत्र, पता प्रमाण, पहचान प्रमाण, नाम बदलने के लिए सबूत (राजपत्र प्रतिलिपि)
नोट:
1. कौशल परीक्षण में उपस्थित होने के लिए कोई टीए / डीए का भुगतान नहीं किया जाएगा।
2. नियुक्ति पूरी तरह से अनुबंध के आधार पर होगी जाेकि अनुबंध समाप्त होते ही निरस्त हो जाएगी।
National Center for Disease control recruitment 2018ः

राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र ( NCDC ),महानिदेशालय स्वास्थ्य सेवा , भारत सरकार में जूनियर प्रयोगशाला तकनीशियन ग्रेड II के रिक्त पद पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

Hindi News / Education News / Jobs / NCDC में जूनियर प्रयोगशाला तकनीशियन के पद पर भर्ती, करें आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो