आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और बैंक की आधिकारिक वेबसाइट https://www.nabard.org/default.aspx से आवेदन किया जा सकता है।
•Aug 29, 2018 / 01:20 pm•
अमनप्रीत कौर
नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट यानी कि नाबार्ड ने डेवलपमेंट असिस्टेंट और असिस्टेंट मैनेजर (प्रोटोकॉल एंड सिक्योरिटी सर्विस) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके लिए केवल ग्रेजुएट कैंडिडेट्स ही आवेदन कर सकते हें। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और बैंक की आधिकारिक वेबसाइट https://www.nabard.org/default.aspx से आवेदन किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 सितंबर 2018 है।
जरूरी तारीखें
आवेदन प्रक्रिया शुरू - 27 अगस्त
आवेदन की आखिरी तारीख - 12 सितंबर
फीस जमा करने की आखिरी तारीख - 12 सितंबर
फेस - 1 (प्रिलिमनरी) ऑनलाइन परीक्षा - अक्टूबर 2018
फेस - 2 (मेन) ऑनलाइन परीक्षा - नवंबर 2018
आवेदन शुल्क
डेवलपमेंट असिस्टेंट
एससी/एसटी/पीएच/एक्स - 50 रुपए
अन्य - 450 रुपए
असिस्टेंट मैनेजर (प्रोटोकॉल एंड सिक्योरिटी मैनेजर)
एससी/एसटी - 100 रुपए
अन्य - 750 रुपए
ओवदन शुल्क डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ नेट बैंकिंग/ मोबाइल वॉलेट्स/ आईएमपीएस/ कैश कार्ड के जरिए जमा किया जा सकता है।
आयु सीमा
डेवलपमेंट असिस्टेंट - 18 से 35 वर्ष
एससी/एसटी - 40 वर्ष
ओबीसी - 38 वर्ष
असिस्टेंट मैनेजर - 25-40 वर्ष
पद व पद संख्या
डेवलपमेंट असिस्टेंट - कुल 64 पद
जनरल - 42
एससी - 2
एसटी - 7
ओबीसी - 13
पीएच - 2
असिस्टेंट मैनेजर (पी एंड एसएस) - कुल 7 पद
जनरल - 3
एससी - 1
ओबीसी - 3
Hindi News / Photo Gallery / Education News / Jobs / NABARD Recruitment 2018 : इन पदों पर हो रही है बंपर भर्ती, जल्दी करें आवेदन