जॉब्स

MSCWB recruitment 2019 : Junior engineer पदों के लिए निकली भर्ती, 13 से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

West Bengal Municipal Service Commission (MSCWB) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर junior engineer के 150 पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं।

Feb 10, 2019 / 06:10 pm

जमील खान

West Bengal Municipal Service Commission

West Bengal Municipal Service Commission (MSCWB) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर junior engineer के 150 पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रक्रिया 13 फरवरी, 2019 से शुरू होगी। उम्मीदवारों का चयन Kolkata metropolitan development authorities के तहत होगा।

official website : mscwb.org

MSCWB recruitment 2019 : रिक्ति विवरण
कुल पद : 150

-Junior Engineer (Civil) : 100 पद

-Junior engineer (mechanical) : 25 पद

-Junior engineer (electrical) : 25 पद

MSCWB recruitment 2019: पात्रता मानदंड
उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ इंजीनियरिंग के संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा हो। साथ ही construction/supervision/management क्षेत्र में कम से कम एक साल काम करने का अनुभव हो।

MSCWB recruitment 2019 : उम्र सीमा
उम्मीदवारों की उम्र 18 से 32 साल के बीच होनी चाहिए।

MSCWB recruitment 2019 : वेतनमान
Junior engineers का चयन ग्रेड पे 4400 के साथ 9 हजार से 40 हजार 500 रुपए प्रतिमाह वेतन श्रंखला में होगा।

MSCWB recruitment 2019 : आवेदन शुल्क
-सामान्य और ओबीसी उम्मीदवार : 220 रुपए

-SC/ST/PH उम्मीदवार : 70 रुपए

Hindi News / Education News / Jobs / MSCWB recruitment 2019 : Junior engineer पदों के लिए निकली भर्ती, 13 से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.