official website : mscwb.org
MSCWB recruitment 2019 : रिक्ति विवरण
कुल पद : 150
-Junior Engineer (Civil) : 100 पद
-Junior engineer (mechanical) : 25 पद
-Junior engineer (electrical) : 25 पद
MSCWB recruitment 2019: पात्रता मानदंड
उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ इंजीनियरिंग के संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा हो। साथ ही construction/supervision/management क्षेत्र में कम से कम एक साल काम करने का अनुभव हो।
MSCWB recruitment 2019 : उम्र सीमा
उम्मीदवारों की उम्र 18 से 32 साल के बीच होनी चाहिए।
MSCWB recruitment 2019 : वेतनमान
Junior engineers का चयन ग्रेड पे 4400 के साथ 9 हजार से 40 हजार 500 रुपए प्रतिमाह वेतन श्रंखला में होगा।
MSCWB recruitment 2019 : आवेदन शुल्क
-सामान्य और ओबीसी उम्मीदवार : 220 रुपए
-SC/ST/PH उम्मीदवार : 70 रुपए