मेडिकल रिक्रूटमेंट बोर्ड, तमिलनाडु ( MRB TN ) में रिक्त पदाें का विवरणः
असिस्टेंट सर्जन – 1884 पद वेतनमानः 56,100 – 1,77,500 रूपए प्रतिमाह। आयु सीमा – 35 साल मेडिकल रिक्रूटमेंट बोर्ड, तमिलनाडु ( MRBTN ) में असिस्टेंट सर्जन के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यताः
– MBBS की डिग्री।
– हाउस सर्जन के रूप में कम से कम एक साल का अनुभव।
असिस्टेंट सर्जन – 1884 पद वेतनमानः 56,100 – 1,77,500 रूपए प्रतिमाह। आयु सीमा – 35 साल मेडिकल रिक्रूटमेंट बोर्ड, तमिलनाडु ( MRBTN ) में असिस्टेंट सर्जन के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यताः
– MBBS की डिग्री।
– हाउस सर्जन के रूप में कम से कम एक साल का अनुभव।
– जाे उम्मीदवार पहले से ही सरकारी या सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम या स्थानीय निकायों में काम कर रहे हैं, उन्हें नाॅन आॅब्जेक्शन प्रमाण पत्र दस्तावेजाें के सत्यापन के समय देना होगा। जैसा कि इस अधिसूचना के अनुलग्नक -5 में है।
याेग्यता के संबंध में आैर अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
Medical Service Recruitment Board Tamil Nadu Assistant Surgeon के पदाें के लिए चयन प्रक्रियाः
उम्मीदवाराें का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। मेडिकल रिक्रूटमेंट बोर्ड, तमिलनाडु ( MRB TN ) असिस्टेंट सर्जन के रिक्त पदाें पर आवेदन कैसे करें आवेदनः
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार वेबसाइट http://www.mrb.tn.gov.in के माध्यम से आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार वेबसाइट http://www.mrb.tn.gov.in के माध्यम से आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
MRB TN Assistant Surgeon पदाें के लिए आवेदन शुल्कः 750 रूपए। महत्वपूर्ण तिथिः
आॅनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 15 अक्टूबर 2018
चालान द्वारा भुगतान की तिथिः 17 अक्टूबर 2018
लिखित परीक्षा की तिथिः 09 दिसम्बर 2018
MRBTN Assistant Surgeon Recruitment 2018 : MRB TN Recruitment 2018 , मेडिकल रिक्रूटमेंट बोर्ड, तमिलनाडु ( MRB TN ) में असिस्टेंट सर्जन के 1884 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
मेडिकल रिक्रूटमेंट बोर्ड, तमिलनाडु ( MRB TN ) का परिचयः चिकित्सा सेवा भर्ती बोर्ड (एमआरबी) की स्थापना स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, टीएन सरकार में विभिन्न श्रेणियों के कर्मचारियों की सीधी भर्ती के उद्देश्य से की गई है।