जॉब्स

MPWZ Line Attendant – लाइन अटेंडेंट के 361 पदों पर भर्ती, याेग्यता 10वीं पास, करें आवेदन

Line Attendant , मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड ( MPWZ ) इंदौर में लाइन अटेंडेंट के 361 रिक्त पदों पर भर्ती

Jun 26, 2018 / 02:32 pm

युवराज सिंह

MPWZ Line Attendant – लाइन अटेंडेंट के 361 पदों पर भर्ती, याेग्यता 10वीं पास, करें आवेदन

MPWZ Line Attendant 361 posts, मध्य प्रदेश विद्युत विभाग ने मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड ( MPWZ ) इंदौर में लाइन अटेंडेंट के 361 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए 21 जुलाई 2018 आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
MPWZ की विज्ञप्ति के अनुसार इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 साल से 40 साल तक निर्धारित की गई है। 10वीं पास उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवाराें का चयन लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। आवेदन के संबंध में आैर अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (MPWZ) में रिक्त पदाें का विवरणः

पद का नाम व कुल पदः
लाइन अटेंडेंट – 361 पद

श्रेणीवार पदाें का वर्गीकरणः
सामान्य ( General) – 183 posts
एससी ( SC ) – 59 posts
एसटी ( ST ) – 74 posts
ओबीसी ( OBC ) – 45 posts

शैक्षणिक योग्यताः
– उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास हाेना चाहिए। इसके साथ ही NCVT/SCVT से मान्यता प्राप्त संस्थान से Electrician/ Lineman/ Wireman Trade में ITI अनिवार्य है। अथवा मध्य प्रदेश अनुज्ञापन विद्युत म.प्र. शासन/म.प्र. की विद्युत कंपनियों द्वारा जारी तार मिस्त्री आेवर हेड अधिष्ठान कार्य में प्रमाण पत्र।

योग्यता संबंधी और अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

 


वेतनमान (Pay Scale):

चयनित उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के बाद मैट्रिक्स पे लेवल 04 के अनुसार 19,500-62,000 रुपए की सैलरी प्रतिमाह दी जाएगी।
 

आयु सीमाः

उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए जबकि फीमेल कैंडिडेट्स के लिए अधिकतम आयु 45 साल रखी गई है।

आवेदन शुल्कः

सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये जबकि SC/ST केटेगरी के आवेदकों को 800 रुपये का भुगतान करना होगा।
चयन प्रक्रिया:

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और मेरिट के द्वारा किया जाएगा।

महत्वपूर्ण तिथिः

आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 जुलाई 2018 है जबकि आवेदन प्रक्रिया 22 जून से प्रारंभ है।
कैसे करें आवेदनः

Line Attendant के पदाें पर आवेदन करने के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार MPWZ की ऑफिशियल वेबसाइट mponline.gov.in या mpwz.co.in पर लॉग-इन कर आवेदन करें। उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करते समय अपने जरुरी डाक्यूमेंट्स भी अपलोड करें।
 

MPWZ Line Attendant recruitment for 361 posts:

मध्य प्रदेश विद्युत विभाग के मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड ( MPWZ ) इंदौर में लाइन अटेंडेंट के 361 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

Hindi News / Education News / Jobs / MPWZ Line Attendant – लाइन अटेंडेंट के 361 पदों पर भर्ती, याेग्यता 10वीं पास, करें आवेदन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.