– 10वीं पास।
– केंद्र या राज्य शासन ( NCVT / SCVT ) से मान्यता प्राप्त आैद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान/संस्था से आर्इटीआर्इ ( इलैक्ट्रिशियन ट्रेड ) परीक्षा उत्तीर्ण ( अप्रेंटिस प्रशिक्षण अवधि को छोडकर) , ( आर्इटीआर्इ में सेंटर आॅफ एक्सीलेंस के तहत स्थापित इलेक्ट्रीकल ट्रेड से शहडोल,रतलाम, रामपुरा तथा नर्मदानगर आर्इटीआर्इ से द्विवर्षीय पाठयक्रम पूर्ण करने वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं)।
चयन प्रकि्रयाः उम्मीदवाराें का चयन लिखित परीक्षा आैर शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। आवेदन कैसे करेंः
इच्छुक उम्मीदवार एम.पी.आॅनलार्इन ( www.mponline.gov.in ) के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अावेदन के संबंध में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
आॅनलार्इन आवेदन आरम्भ होने की दिनांक- 02.06.2018
आॅनलार्इन आवेदन की अंतिम तिथि – 01.07.2018
एम.पी.अाॅन लार्इन वेबसार्इट से प्रवेश पत्र प्राप्त करने की दिनांक – 11.07.2018
आॅनलार्इन परीक्षा की दिनांक – 24.07.2018
निर्धारित शुल्क जमा करने पर प्रश्न पत्र से संबंधित आपत्तियां दर्ज करने की दिनांक – 26.07.2018 से 29.07.2018
आॅनलाईन परीक्षा के परिणाम का प्रकाशन – 05.08.2018
प्रावीण्य सूची का प्रकाशन – 25.08.2018