MPPGCL में प्लांट असिस्टेंट (आईटीआई) प्रशिक्षु के पदाें पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार काे एक सेवा अनुबंध सह जमानती बॉन्ड भरना हाेगा। जिसके अनुसार आवेदक काे 9 माह का प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा कराना हाेगा तथा इसके बाद कंपनी काे कम से कम 2 वर्षों तक सेवा प्रदान करनी हाेगी। अाैर यदि आवेदक असफल रहता है ताे उसे प्रशिक्षण शुल्क के ताैर पर 50000 / – (पचास हजार रुपए) एमपीपीजीसीएल को भुगतान करने हाेंगे।
ITI Trainee Recruitment 2018 की डिटेल्स पद का नाम: प्लांट असिस्टेंट (आईटीआई) ट्रेनी
रिक्त पदों की संख्या: 100 आवेदन करने की आखरी तारीख: 12 जुलाई, 2018 ITI Trainee के लिए शैक्षणिक योग्यता: इस पद के लिए आवेदन करने वाला उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास हो। साथ ही उसके पास आईटीआई डिप्लोमा होना चाहिए।
ITI Trainee के लिए आयु सीमा: प्लांट असिस्टेंट (आईटीआई) ट्रेनी के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष रखी गई है। ITI Trainee के लिए आवेदन शुल्क: सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपए रखा गया है जबकि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपए रखा गया है।
ITI Trainee का वेतनमान
– 09 माह की ट्रेनिंग के दाैरान – 5200/- रूपए प्रतिमाह।
– ट्रेनिंग के पूर्ण करने वाले उम्मीदवार के रूपए 25300 – 80500/- का वेतनमान। कैसे करें आवेदन: इच्छुक और योग्य कैंडिडेट आयोग की वेबसाइट www.mppgcl.mp.gov.in पर जाकर निर्धारित तिथि तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 12 July 2018 है।
MPPGCL Recruitment 2018 भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार यहां पर
क्लिक करें।