scriptMPEZ में निकली बड़ी भर्ती, तुरंत करें आवेदन | MPEZ Recruitment 2018 for Assistant Engineers | Patrika News
जॉब्स

MPEZ में निकली बड़ी भर्ती, तुरंत करें आवेदन

MPEZ Recruitment 2018 के तहत Assistant Engineers की भर्ती की जा रही है

May 22, 2018 / 01:30 pm

Anil Kumar

MPEZ Recruitment 2018

MPEZ में निकली बड़ी भर्ती, तुरंत करें आवेदन

मध्य प्रदेश विद्युत कंपनी लिमिटेड यानी MPPKVVCL Recruitment 2018 अथवा MPEZ Recruitment 2018 के तहत असिस्टेंट इंजीनियर के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। ठस भर्ती के तहत 20 पदों को भरा जा रहा है। इस भर्ती के लिए आवेदन 22 मई से शुरू हैं तथा अंतिम तिथि 20 जून 2018 रखी गई है।


अनुबंध के तहत भर्ती
मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत कंपनी लिमिटेड (MPEZ भर्ती 2018) अनुबंध के आधार पर की जा रही है। असिस्टेंट इंजीनियर पदों की इस भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा चुके हैं। इस भर्ती से जुड़ी प्रमुख जानकारी इस प्रकार है—

 

विज्ञापन संख्या— 2886/2018

पद का नाम— असिस्टेंट इंजीनियर
रिक्त पदों की संख्या— 20 पद
वेतनमान— 50,490 रुपये + DA

 

शैक्षिक योग्यता—
इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स में B.E./B.Tech. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में योग्य और मान्य गेट स्कोर कार्ड।

आयु सीमा— 21 से 40 वर्ष

 

नौकरी स्थान—
इस जॉब/भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को मध्य प्रदेश में नियुक्ति दी जाएगी।


आवेदन शुल्क—
जनरल / ओबीसी— 1,000 रुपए
एससी / एसटी / पूर्व सैनिक— 800 रुपए


ऐसे करें आवेदन—
इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.mpez.co.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 

भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियां—
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि— 20 जून 2018

 

भर्ती का विज्ञापन लिंक—
http://www.mpez.co.in/ShowProperty/2018_MPPKVVCL_Jabalpur.pdf

 

यहां से करें ऑनलाइन आवेदन—
https://mponline.gov.in/Portal/Services/Recruit_MPKVV/instruction.aspx?id=gJ%2fUG5Z76TSGNZm6XlJJuw%3d%3d

 

डुप्लिकेट रसीद का भुगतान यहां से करें—
https://mponline.gov.in/Portal/Services/Recruit_MPKVV/UnpaidApp.aspx

Hindi News / Education News / Jobs / MPEZ में निकली बड़ी भर्ती, तुरंत करें आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो