राजस्थान पुलिस ‘मेवाड़ भील कोर बटालियन’ में निकली कांस्टेबलों की भर्ती, 8वीं पास करें अप्लाई
सब इंस्पेक्टर भर्ती में मिल चुकी है छूट
गौरतलब मध्यप्रदेश सरकार महिला सब इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए महिला उम्मीदवारों को पहले से ही ऊंचाई में छूट दे चुकी है। महिला सब इंस्पेक्टर भर्ती नियमों में अब महिला उम्मीदवारों की ऊंचाई की पात्रता 152.4 सेंटीमीटर कर दी गई है। इस लिहाज से पुलिस भर्ती महिला सिपाही को ऊंचाई में तीन सेंटीमीटर की छूट दी गई है। हालांकि यह छूट सब इंस्पेक्टर भर्ती की ऊंचाई से 2.6 सेंटीमीटर अधिक है।
इस हफ्ते इन 7 विभागों में निकली भर्तियां, जल्द करें आवेदन
15 हजार कांस्टेबल और सब इंस्टपेक्टरों की भर्ती
खबर है कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा मध्यप्रदेश पुलिस में बड़ी भर्ती निकाली जा रही है। यह भर्ती कांस्टेबल और इंस्पेक्टर के 15000 पदों के लिए निकाली जा रही है। इस भर्ती के लिए जुलाई महीने के अंत तक नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। ऐसे में अब महिला सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल उम्मीदवारों को लंबाई के मामले में काफी फायदा मिलने वाला है। हालांकि इस भर्ती में एक और यह है कि इसमें आरक्षित वर्ग के टॉपर्स को सामान्य कैटेगरी का लाभ नहीं दिया जाएगा। इससे पहले ज्यादा अंक लाने वाले आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सामान्य श्रेणी में ले लिया जाता था जिससे उनका लाभ प्रभावित होता था।