पद का नाम—
आशुलिपिक (Stenographer)
पदों की कुल संख्या—
27 पद
वेतनमान—
Rs.9300-34800 +3600 ग्रेड पे
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2018 में अप्लाई करने की आखिरी तारीख 14 जून
शैक्षणिक योग्यता—
आशुलिपिक (Stenographer)
किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री जरूरी है
मान्यता प्राप्त बोर्ड से अंग्रेजी शॉर्टेंड की परीक्षा पास की हुई होनी चाहिए
अंग्रेजी शॉर्टेंड और टाइपिंग में स्पीड 80wpm होनी चाहिए
कंप्यूटर एप्लीकेशन की जानकारी जरूरी है
आयु सीमा—
न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए
आरक्ष्ज्ञित श्रेणी के वर्गों को आयु सीमा में छूट है, जिससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए आवेदन विज्ञापन पढ़े।
आवेदन करने की तिथि—
आवेदन की अंतिम तिथि 11 जून 2018 रखी गई है
चयन प्रक्रिया—
आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. चयन की पूरी विधि की जानकारी के कृप्या आवेदन विज्ञापन की ध्यानपूर्वक पढ़े
कैसे करें आवेदन—
आवेदन ऑनलाइन ही लिया जायेगा जिसके लिए अभियर्थियों को www.mponline.gov.in पर जाना है और ऑनलाइन एप्लीकेशन के साथ ऑनलाइन फी भी जमा करनी है।
भर्ती का विज्ञापन नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देखें—
https://mphc.gov.in/PDF/web_pdf/RE/Advt%20Eng_Stenographer_2018.pdf