MP उच्च न्यायालय ने नोटिस जारी किया
हाईकोर्ट ने अग्निवीर मामले में नोटिस जारी कर जबलपुर के भर्ती अधिकारियों और रक्षा मंत्रालय से जवाब मांगा है। याचिकाकर्ताओं ने अग्निवीरों के चयन और नियुक्ति में गंभीर अनियमितताओं और पारदर्शिता की कमी का आरोप लगाया है। इसलिए अग्निवीर मामले में हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर जबलपुर के भर्ती अधिकारी और रक्षा मंत्रालय से जवाब तलब किया है। आप को बता दे अग्निवीर योजना पर पहले भी काफी विवाद खड़े हो चुके हैं। देश भर में इस योजना के खिलाफ प्रदर्शन भी हुए थे और अब मामला कोर्ट तक पहुंच गया है।
BTSC Recruitment: बिहार में निकली बंपर भर्ती, 1500 से अधिक पदों के लिए करें अप्लाई
याचिकाकर्ता ने उच्च न्यायालय का रुख कर उनकी ‘ओएमआर शीट’ तथा लिखित परीक्षा में दिये गये अंकों का खुलासा करने का प्रतिवादियों को निर्देश देने का अनुरोध किया। याचिका में केंद्र सरकार को रक्षा सचिव और जबलपुर स्थित थल सेना के भर्ती अधिकारी मुख्यालय भर्ती क्षेत्र (मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़) के जरिये प्रतिवादी बनाया गया है।न्यायमूर्ति विशाल धगत की एकल पीठ ने नोटिस जारी किए हैं। चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता ना होने की वजह से नया विवाद खड़ा हो गया है