आपको बता दें मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए 60 शिक्षकों की भर्ती करना का वादा किया था। MP Teacher Bharti 2018 के इसी के क्रम में जनजातीय कार्य विभाग में शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। जनजातीय कार्य विभाग इस बार आदिवासी बहुल 89 विकासखंडों में संचालित सरकारी स्कूलों के लिए अलग से शिक्षकों की भर्ती करेगा। इसके लिए पहले चरण में 19 हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।
प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड का मानना है कि इन भर्तियों के लिए प्रदेश से 15 लाख आवेदन की संभावना है। वर्तमान में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पहले चरण में उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के 17000 और दूसरे चरण में माध्यमिक शिक्षक के 5670 पदों का भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इन सभी पदों के लिए प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा विज्ञापन भी जारी किया जा चुका है। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने सभी पदों के लिए विज्ञापन भी जारी कर दिया है। आवेदन करने की आखरी तारीख 10 अक्टूबर रखी गई है।