Haryana School Reopening 2021: इस राज्य में 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों को खोलने का लिया फैसला
मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि कोरोना के हालात सामान्य होने पर ही परीक्षा आयोजित की जाएगी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि फिलहाल मध्य प्रदेश में 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू है। इसके बाद स्थिति की समीक्षा की जाएगी और फिर परीक्षा पर कोई निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सबसे पहले बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे। स्थिति सामान्य होने पर ही परीक्षा कराने का कोई विकल्प लिया जा सकता है। एमपी बोर्ड और शिक्षा विभाग इस बारें में जून के पहले सप्ताह में समीक्षा करेगा और स्थिति के सामान्य होने पर ही परीक्षा लेने के आदेश जारी करेगा।