घर बैठे नौकरी नहीं बोनस भी
वर्कफ्रॉम होम : 47 फीसदी आइटी कंपनियों का वर्क फ्रॉम होम पर फोकस
नई नियुक्ति : 53 फीसदी कंपनियां कर्मचारी बढ़ाएंगी
इंक्रीमेंट : 60 फीसदी कंपनियां सालाना इंक्रीमेंट देंगी
बोनस : 55 फीसदी कंपनियां बोनस देने का तैयार, 43 फीसदी कंपनियां सैलरी से ज्यादा देंगी बोनस
कहां कितना इंक्रीमेंट
8 फीसदी तक इंक्रीमेंट हैल्थकेयर क्षेत्र की कंपनियोंं में
7.6 फीसदी तक इंक्रीमेंट एफएमसीजी कंपनियों में
7.5 फीसदी तक इंक्रीमेंट ई-कॉमर्स कंपनियां देंगी
कंपनियों में रौनक क्यों
माइकल पेज इंडिया की डायरेक्टर वर्षा बरुआ के अनुसार लॉकडाउन के दौरान आइटी समेत जिन कंपनियों ने कामकाज बंद कर दिया था वहां भी नए प्रोजक्ट व ज्यादा डिमांड के साथ कामकाज शुरू है। इसलिए बड़े पैमाने पर नियुक्तियां कर रही हैं।
आइटी क्षेत्र में….
– एप्लीकेशन इंजीनियर व चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर की सबसे ज्यादा जरूरत
– वर्चुअल गेमिंग में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस व मशीन लर्निंग इंजीनियर की जरूरत
कैसे किया सर्वे
माइकल पेज इंडिया कंपनियों को प्रोफेशनल्स मुहैया कराती है। सर्वेक्षण में भारत सहित 12 एशिया-पैसेफिक मार्केट की 5500 कंपनियों व 2100 कर्मचारियों का शामिल किया गया। इसमें 3500 से ज्यादा कंपनी निदेशक व उनके समकक्ष पदों के लोगों से सर्वे किया गया है।