जॉब्स

MOES में प्रोजेक्ट साइंटिस्ट, प्राेजेक्ट टेक्निशियन आॅफिसर व अन्य पदाें पर भर्ती, करें आवेदन

पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय में प्रोजेक्ट साइंटिस्ट, प्राेजेक्ट टेक्निशियन आॅफिसर, पर्सनल असिस्टेंट व अन्य रिक्त पदों पर भर्ती

Sep 15, 2018 / 06:23 pm

युवराज सिंह

MOES में प्रोजेक्ट साइंटिस्ट, प्राेजेक्ट टेक्निशियन आॅफिसर व अन्य पदाें पर भर्ती, करें आवेदन

Ministry of Earth Sciences jobs, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ( MOES ) ने प्रोजेक्ट साइंटिस्ट, प्राेजेक्ट टेक्निशियन आॅफिसर, पर्सनल असिस्टेंट व अन्य के 13 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आंमत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए 24 व 25 सितम्बर 2018 को आयाेजित होने वाले वाॅक इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। आवेदन अाैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ( MOES ) में रिक्त पदाें का विवरणः
प्रोजेक्ट साइंटिस्ट बी – 06 पद
वेतनमान – 15,600 – 39,100 रूपए, ग्रेड पे – 5400 रूपए।

प्राेजेक्ट टेक्निकल आॅफिसर – 02 पद
वेतनमान – 35,000 रूपए।
प्रोजेक्ट टेक्निकल असिस्टेंट – 03 पद
वेतनमान – 22,000 रूपए।

प्रशासनिक आॅफिसर – 01 पद
वेतनमान – 30,000 रूपए।

पर्सनल असिस्टेंट – 01 पद
वेतनमान – 22,000 रूपए।


पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय (MOES) में रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता :
Project Scientist ‘B’ – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 60% अंकों के साथ भूगर्भ विज्ञान या एप्लाइड जियोफिजिक्स या भूविज्ञान या एप्लाइड जियोलॉजी या सेस्मोलॉजी क्वालीफाइंग डिग्री या मास्टर डिग्री।
Project Technical Officer – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 60% अंकों के साथ मैकेनिकल इंजीनियरिंग / प्रौद्योगिकी / विद्युत इंजीनियरिंग / सूचना प्रौद्योगिकी की डिग्री या समकक्ष।

Project Technical Assistant – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से जियोलाॅजी या इलेक्ट्रोनिक्स या कम्प्यूटर सार्इंस विषय के साथ डिग्री या इंजीनियरिंग में डिप्लोमा।
Administrative Officer – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री।

Personal Assistant – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक।

चयन प्रक्रियाः आवेदकों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन प्रक्रियाः इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए 24 व 25 सितम्बर 2018 को आयाेजित होने वाले वाॅक इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।
इंटरव्यू का स्थान –
Indian Institute of Tropical Meteorology (IITM), Pashan Road, Pune, Maharashtra.

महत्वपूर्ण तिथिः
इंटरव्यू की तिथिः 24 व 25 सितम्बर 2018

 

Ministry of Earth Sciences recruitment:

पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ( MOES ) में प्रोजेक्ट साइंटिस्ट, प्राेजेक्ट टेक्निशियन आॅफिसर, पर्सनल असिस्टेंट व अन्य के 13 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना का विवरण यहां क्लिक करें।

पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ( MOES ) का परिचयः
पृथ्‍वी विज्ञान मंत्रालय मानसून पूर्वानुमान तथा अन्‍य मौसम/जलवायु मानकों, समुद्री स्थिति, भूकंप, सुनामी तथा पृथ्‍वी प्रणाली से संबंधित अन्‍य घटनाओं के बारे में श्रेष्‍ठ संभावित सेवाएं प्रदान करता है। मंत्रालय समुद्री संसाधनों (जीवित और अजीवित) की खोज और दोहन के लिए विज्ञान प्रौद्योगि‍की कार्य करता है तथा अंटार्कटिक / आर्कटिक / हिमालय तथा दक्षिणी समुद्री अनुसंधान के लिए मॉडल भूमिका अदा करता है।

Hindi News / Education News / Jobs / MOES में प्रोजेक्ट साइंटिस्ट, प्राेजेक्ट टेक्निशियन आॅफिसर व अन्य पदाें पर भर्ती, करें आवेदन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.