एग्जीबिशन में लेटेस्ट पैटर्न पर गौर करें, तो इस समय कुर्तीज से लेकर डिजाइर टॉप एंड ब्लाउज में बेल स्वीव्ज का रूझान देखा जा रहा है। इसके अलावा ट्रेडिशनल मोटिव्ज भी कपड़ों पर नजर आ रहा है। लग्न मंडप की ओनर अपर्णा गोधा ने बताया कि एग्जीबिशन में न्यूयॉर्क, दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता, अमृतसर, चंडीगढ़, बनारस, हरियाणा, लुधियाना और फरीदाबाद के डिजाइनर्स हिस्सा ले रहे हैं।
फैशन एसेसरीज में खास क्रिएशन
फैशन डिजाइनर प्रिया जैन ने बताया कि फ्लोरल प्रिंट्स हमेशा से इन रहते हैं, ऐसे में आगामी सीजन को देखते हुए प्रिंट के अलावा वर्क और एम्ब्रॉयडरी में भी फ्लोरल पैटर्न शामिल किया जा रहा है। बीकानेर की फैशन डिजाइनर मिनाक्षी करनानी ने बताया कि इन दिनों साड़ी के साथ कंट्रास्ट ब्लाउज चल रहा है, जो लहरिया और बंधेज जैसी ट्रेडिशनल साडि़यों पर खूब फबते हैं। फैशन एसेसरीज की बात करें, तो पॉम-पॉम और फैदर इयरिंग्स भी खूब चल रही है।
फैशन डिजाइनर्स के अनुसार इस समय फ्लोरल पैटर्न न केवल ड्रेसेज वरन ज्वैलरी डिजाइन में भी छाया हुआ है। इन दिनों मार्केट में फ्लोरल डिजाइन से इंस्पायर होकर काफी डिजाइनर्स नोज पिन, इयररिंग्स, नेकलेस आदि भी तैयार कर रहे हैं जिनका गर्ल्स में काफी क्रेज है। यही नहीं इन दिनों मोबाइल कवर्स भी इसी रंग में रंग चुके हैं।