महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख : 15 जुलाई, 2022
आवेदन की अंतिम करने की अंतिम तारीख : 14 अगस्त, 2022
वैकेंसी डिटेल्स
कुल पदों की संख्या : 1326 पद
सिविल असिस्टेंट सर्जन (पब्लिक हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर निदेशालय) : 751 पद
ट्यूटर (मेडिकल एजुकेशन निदेशालय) : 357 पद
सिविल असिस्टेंट सर्जन-जनरल (तेलंगाना विद्या विधान परिषद) : 211 पद
सिविल असिस्टेंट सर्जन (इंस्टीट्यूट ऑफ प्रिवेंटिव मेडिसिन) : 7 पद
BSF Recruitment 2022 : बीएसएफ में कांस्टेबल और एसआई के लिए 110 भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन
वेतनमान
सिविल असिस्टेंट सर्जन : 58,850/-, 1,37,050/- रुपए प्रति माह
ट्यूटर : 57,700 /- 1,82,400/- रुपए प्रति माह
सिविल असिस्टेंट सर्जन-जनरल/जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर : 58,850 /-, 1,37,050/- रुपए प्रति माह
सिविल असिस्टेंट सर्जन : 58,850/-, 1,37,050 रुपए प्रति माह
शैक्षिक योग्यता और उम्र सीमा
जारी अधिसूचना के अनुसार, उपरोक्त पदों पर आवेदन करने वाला उम्मीदवार एमबीबीएस किया होना चाहिए। इसके अलावा तेलंगान स्टेट मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना आवश्यक है। वहीं आयु सीमा की बता करें तो आवेदकों की उम्र कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 44 साल होना चाहिए।
Indian Army Recruitment 2022: 10वीं पास के लिए सेना भर्ती, ऐसे आवेदन
आवेदन फीस
उपरोक्त पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 200 रुपए का भुगतान करना होगा। सबसे खास बात इस फीस में किसी वर्ग को छूट नहीं दी गई है। इसके अलावा 120 रुपए एग्जाम फीस ली जाएगी। एससी, एसटी, बीसी, ईडब्ल्यूएस, दिव्यांग को यह फीस देने की जरूरत नहीं है।
चयन
इन पदों के लिए उम्मीदवार को 100 नंबर में से 80 प्रतिशत अंक लाना होगा। बाकी 20 फीसदी मार्क्स पहले से अस्पताल में कार्य कर रहे युवाओं को उनके अनुभव के आधार पर दिए जाएंगे।