जॉब्स

Metro Recruitment 2021: मेट्रो कॉर्पोरेशन लिमिटेड में कई पदों पर भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल

Metro Recruitment 2021: महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MMRCL) ने विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। MMRCL इन पदों पर कुल 96 वैकेंसी निकाली है।

Sep 24, 2021 / 02:00 pm

Shaitan Prajapat

MMRCL

Metro Recruitment 2021: महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MMRCL) ने विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। MMRCL इन पदों पर कुल 96 वैकेंसी निकाली है। नोटिस के अनुसार महराष्ट्र मेट्रो में इन पदों पर भर्ती होने के बाद एक लाख रुपये प्रति माह तक की सैलरी मिलेगी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार महाराष्ट्र मेट्रो रेल की आधिकारिक वेबसाइट https://www.mahametro.org पर जाकर आवेदन कर सकते है।


इन पदों पर होगी भर्ती:—
नोटिफिकेशन के अनुसार, महाराष्ट्र मेट्रो में एडिशनल चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर, सीनियर डिप्टी जनरल मैनेजर, डिप्टी जनरल मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर, सीनियर स्टेशन कंट्रोलर/ट्रैफिक कंट्रोलर/डिपो कंट्रोलर/ट्रेन ऑपरेटर, सीनियर सेक्शन इंजीनियर, सेक्शन इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर, सीनियर टेक्नीशियन और अकाउंटेंट के पदों पर भर्ती होगी।

महाराष्ट्र मेट्रो भर्ती के लिए योग्यता:—
निर्धारित शैक्षणिक योग्यताएं, आयुसीमा और सैलरी पदानुसार अलग अलग निर्धारित हैं। इंजीनियरिंग के संबंधित फील्ड में बीई या बीटेक होना चाहिए। वहीं, जूनियर इंजीनियर पद के लिए संबंधित फील्ड में डिप्लोमा मांगा गया है। असिस्टेंट अकाउंटेंट पद के लिए बीकॉम की डिग्री होनी चाहिए। महाराष्ट्र मेट्रो में निकली भर्ती के लिए उम्मीदवार 14 अक्टूबर, 2021 तक आवेदन कर सकते है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे। महाराष्ट्र मेट्रो में नौकरी के इच्छुक यहां नीचे आवश्यक योग्यता, अनुभव, सेलेक्शन क्राइटेरिया सहित अन्य जानकारियां विस्तार से देख सकते हैं।


महत्वपूर्ण तिथियां:—
— आवेदन प्रारंभ तिथि : 23 सितंबर, 2021
— आवेदन की अंतिम तिथि : 14 अक्टूबर, 2021

वैकेसी का डिटेल—
— कुल पदों की संख्या : 96 पद
— एडिशनल चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर : 01 पद
— सीनियर डिप्टी जनरल मैनेजर : 01 पद
— डिप्टी जनरल मैनेजर : 01 पद
— असिस्टेंट मैनेजर : 01 पद
— सीनियर स्टेशन कंट्रोलर : 23 पद
— सीनियर सेक्शन इंजीनियर : 03 पद
— सेक्शन इंजीनियर : 01 पद
— जूनियर इंजीनियर : 18 पद
— सीनियर टेक्नीशियन : 43 पद
— अकाउंट असिस्टेंट : 04 पद

मासिक वेतन :—
— एडिशनल चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर : 1,00,000 – 2,60,000/-
— सीनियर डिप्टी जनरल मैनेजर : 80,000 – 2,20,000/-
— डिप्टी जनरल मैनेजर : 70,000 – 2,00,000/-
— असिस्टेंट मैनेजर : 50,000 – 1,60,000/-
— सीनियर स्टेशन कंट्रोलर : 40,000 – 1,25,000/-
— सीनियर सेक्शन इंजीनियर : 46,000 – 1,45,000/-
— सेक्शन इंजीनियर : 40,000 – 1,25,000/-
— जूनियर इंजीनियर : 33,000 – 1,00,000/-
— सीनियर टेक्नीशियन : 33,000 – 1,00,000/-
— अकाउंट असिस्टेंट : 25,000– 80,000/-

Hindi News / Education News / Jobs / Metro Recruitment 2021: मेट्रो कॉर्पोरेशन लिमिटेड में कई पदों पर भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.