Click Here For Official Notification
रिक्तियों का विवरण
कुल पदों की संख्या – 502 पद
सुपरवाइजर – 450
ड्राफ्टमैन – 52
एफसीआई में निकली विभिन्न पदों के लिए वैकेंसी, जानिए पात्रता सहित पूरी डिटेल्स
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि- 22 मार्च 2021
आवेदन करने की अंतिम तिथि – 12 अप्रैल 2021
लिखित परीक्षा की तिथि – 16 मई 2021
फॉरेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया में निकली जॉब्स, टेक्निकल एसोसिएट पदों के लिए यहां से करें अप्लाई
शैक्षणिक योग्यता और पात्रता
ड्राफ्टमैन :- उक्त पद पर भर्ती के लिए आवेदक के पास न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के तौर पर मान्यता प्राप्त संस्था से आर्किटेक्चरल असिस्टेंटशिप में तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए। इस पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र में एक वर्ष का कार्यानुभव भी होना चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो आवेदक की आयु न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
सुपरवाइजर :- इस पद के लिए आवेदक का इकॉनोमिक्स या कॉमर्स या स्टैट्स/बिजनेस स्टडीज या लोक प्रशासन में पीजी डिग्री होने के साथ ही संबंधित क्षेत्र में एक वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए। उक्त पद के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से अधिकतम 30 वर्ष निर्धारित की गई है। जिन उम्मीदवारों की स्नातक डिग्री पूरी हुई है उन्हें दो वर्ष का कार्यानुभव होना जरुरी है। पात्रता संबंधी सभी जरुरी जानकारी के लिए पत्रिका डॉट कॉम के पेज पर दिए गए डाइरेक्ट लिंक पर क्लिक करें।
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड में 1809 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानिए पूरी डिटेल्स
लिखित परीक्षा
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। यह परीक्षा 2 घंटे की अवधि की होगी। लिखित परीक्षा में कुल100 प्रश्न पूछे जाएंगे। पेपर में चार भाग होंगे, प्रत्येक भाग के लिए 25 अंक निर्धारित किए गए हैं। इनमें न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड, स्पेशलाइज्ड टॉपिक, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस एंड जनरल इंग्लिश के चेप्टर से सवाल पूछे जाएंगे। उम्मीदवार सिलेबस के अनुसार ही परीक्षा की तैयारी करें। परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम अंकों के तौर पर सामान्य व ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को न्यूनतम 50 फीसदी अंक और ओबीसी, एसटी, एसटी उम्मीदवारों को 40 फीसदी हासिल करने जरुरी है।
फायरमैन, लैब टेक्नीशियन और फार्मासिस्ट के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, जल्द करें अप्लाई
ऐसे करें अप्लाई
आवेदन करने से पहले उम्मीदवार यह सुनिश्चित कर लें कि वो जिस पद के लिए अप्लाई कर रहा है, उसके लिए पात्र है या नहीं। आवेदन करने के लिए MES की आधिकारिक वेबसाइट mes.gov.in पर जाना होगा। आवेदन करते समय सभी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी भी सेव रखें। आवेदन में किसी प्रकार की त्रुटि होने पर उसे रद्द कर दिया जाएगा।