राजस्थान पुलिस कॉस्टेबल भर्ती परीक्षा 2018 पेपर में होंगे 3 खंड, तीनों में पास होना जरूरी
भर्ती का विज्ञापन देखने ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्ल्कि करें—
http://www.mdsuexam.net/MdsTEcHReq/PDF/P43.pdf
MDS University Recruitment 2018 Posts
शोध निदेशक— 1 पद
पुस्तकालयाध्यक्ष— 1 पद
अतिरिक्त कुलसचिव— 1 पद
उपकुल सचिव— 2 पद
सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष— 1 पद
परिवीक्षा अवधि में सैलरी—
MDS University Recruitment 2018 Posts
शोध निदेशक— 1 पद
पुस्तकालयाध्यक्ष— 1 पद
अतिरिक्त कुलसचिव— 1 पद
उपकुल सचिव— 2 पद
सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष— 1 पद
परिवीक्षा अवधि में सैलरी—
शोध निदेशक— 57820 रुपए
34400—67000 एजीपी— 10000
पुस्तकालयाध्यक्ष— 57820 रुपए
34400—67000 एजीपी— 10000
अतिरिक्त कुलसचिव— 28120 रुपए
15600—39100, ग्रेडपे— 6800 रुपए
उपकुल सचिव— 26670 रुपए
15600—39100, ग्रेडपे— 6600 रुपए
सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष— 24030 रुपए
15600—39100, ग्रेडपे— 6000 रुपए
ध्यातव्य—
— आवेदन पत्र का निर्धारित प्रपत्र विश्वविद्यालय, राज्य सरकार, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा निर्धारित अनिवार्य एवं वांछनीय योग्यताएं एवं अन्य शर्तें विश्वविद्यालय की वेबसाइट http://www.mdsuajmer.ac.in/ से दिनांक 26.6.2018 से डाउनलोड की जा सकती हैं।
— इसमें यदि किसी प्रकार का परिवर्तन किया जाएगा तो वह विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ही अधिसूचित किया जाएगा।
— जो अभ्यर्थी पूर्व में विज्ञापन क्रमांक— संस्था 01—2015 दिनांक 19.6.2015, संस्था—03.2015, दिनांक 25.8.2015 एवं संस्थान 02.2016 दिनांक 19.10.2016 के तहत आवेदन कर चुके हैं उन्हें पुन: आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। लेकिन वो चाहे तो अपने कोई दस्तावेज आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम दिनांक तक जमा करवा सकते हैं।
— विज्ञापित पदों को भरने अथवा रिक्त रखने अथवा कम व ज्यादा करने का अधिकार विश्वविद्यालय को होगा।