गेस्ट फेकल्टी भर्ती 2018
मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित विषय कंप्यूटर, मल्टीमीडिया ग्राफिक्स एनिमेशन, फिल्म प्रोडक्शन प्रबंधन, ई—कॉमर्स, वाणिज्य, प्रिंटिंग एवं पैकेजिंग, सामाजिक, अंग्रेजी, हिंदी आदि विषय पढ़ाने हेतु आवेदन मांगे गए हैं।
वेतनमान—
इस भर्ती में चयनित गेस्ट फेकल्टी को 30000 रूपए प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा।
चयन प्रक्रिया—
इंटरव्यू के आधार पर
— इस भर्ती में व्याख्याताओं का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जा रहा है। इस इंटरव्यू के लिए चयनित उम्मीदवारों को सूचना वेबसाइट एवं ई—मेल के जरिए दी जाएगी। इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को 1 साल की अवधि के लिए रखा जाएगा। कार्य संतोषजनक पाए जाने पर कार्यकाल अगले सत्र के लिए बढ़ाया जा सकता है। इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को भोपाल, नोएडा, ग्वालियर, रीवा, खंडवा, अमरकंटक, दतिया में पदस्थ किया जाएगा। इस भर्ती के लिए जनरल एवं ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपए है। जबकि एसी एवं एसटी उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।
आवेदन करने की अंतिम तिथि—
19 जून 2018
इंटरव्यू का स्थान—
माखन लाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, बी—38, विकास भवन, एमपी नगर भोपाल
इस भर्ती का नोटिफिकेशन नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देखें—
http://www.mcu.ac.in/Vacancy/vacancy_for_guest_faculty_july_dec_2018.pdf
इस भर्ती के लिए एप्लाई नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देखें—
https://mcrpv.mponline.gov.in/Portal/Services/MAKHANLAAL/GUESTFACULTY/paid_receipt.aspx
असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2018
पद एवं संख्या—
असिस्टेंट प्रोफेसर (प्रिंटिंग एवं पैकेजिंग) — 1
असिस्टेंट प्रोफेसर (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) — 1
आवेदन करने की अंतिम तिथि— 24 जून 2018
इंटरव्यू की तिथि— 26 जून 2018 सुबह 11 बजे से
भर्ती का नोटिफिकेशन नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देखें—
http://www.mcu.ac.in/Vacancy/vacancy_asst_prof_ad_hoc_2018.pdf
भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें—
https://mcrpv.mponline.gov.in/Portal/Services/MAKHANLAAL/GUESTFACULTY/FACULTY_FORM.aspx