scriptसरकारी नाैकरीः सप्लाई इंस्पेक्टर के 120 पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन | Maha Supply Inspector recruitment 2018, Apply for 120 posts | Patrika News
जॉब्स

सरकारी नाैकरीः सप्लाई इंस्पेक्टर के 120 पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

Supply Inspector recruitment for 120 posts, महाराष्ट्र खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्‍ता संरक्षण विभाग ने सप्लाई इंस्पेक्टर के 120 रिक्त पदाें पर भर

May 29, 2018 / 05:53 pm

युवराज सिंह

supply inspector

सरकारी नाैकरीः सप्लाई इंस्पेक्टर के 120 पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

Supply Inspector recruitment for 120 posts, महाराष्ट्र खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्‍ता संरक्षण विभाग ने सप्लाई इंस्पेक्टर के 120 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए 17 जून 2018 तक आवेदन आमंत्रित कर सकते हैं।
महाराष्ट्र खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्‍ता संरक्षण विभाग ने Supply Inspector के ये पद काेकण, नासिक, पुणे आैर आैरंगाबाद विभाग के लिए निकाले हैं।आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
महाराष्ट्र खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्‍ता संरक्षण विभाग में रिक्त पदाें का विवरणः

सप्लाई इंस्पेक्टर – 120 पद

विभागवार पदाें का विवरणः

काेकण – 23 पद

नासिक – 32 पद
पुणे – 36 पद

आैरंगाबाद – 29 पद

वेतनमानः 5,200-20,200 /- रुपये

Maharashtra Food and Civil Supply Department Examination 2018

महाराष्ट्र खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्‍ता संरक्षण विभाग में supply inspector के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यताः
Maharashtra Food and Civil Supply Department में supply inspector के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री हाेनी चाहिए।

– उम्मीदवार के मराठी भाषा का ज्ञान हाेना अावश्यक है।
– उम्मीदवार के पास कंप्यूटर सर्टिफिकेट हाेना आवश्यक है।

याेग्यता संबंधी आैर अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।



आयु सीमाः
उम्मीदवार की आयु 18-38 साल के बीच होनी चाहिए

चयन प्रकियाः
Maha Food Supply Inspectors के रिक्त पदाें पर उम्मीदवार का चयन ऑनलाइन टेस्ट और इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार किया जाएगा।

आवेदन कैसे करेंः
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट mahafood.gov.in के जरिए 17 जून 2018 तक अप्लाई कर सकते है।
आवेदन शुल्कः

सामान्य उम्मीदवाराें के लिए: 300/-

आरक्षित श्रेणी उम्मीदवाराें के लिए: 150/-

महत्वपूर्ण तिथिः

आवेदन शुरू हाेने की तिथिः 28 मर्इ 2018

अावेदन करने के लिए अंतिम तिथि: 17 जून 2018
अाॅनलाइन परीक्षा तिथिः 17 जुलार्इ 2018

Maha Food Supply Inspectors recruitment Notification 2018:

Supply Inspector recruitment for 120 posts, महाराष्ट्र खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्‍ता संरक्षण विभाग में सप्लाई इंस्पेक्टर के 120 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

Hindi News / Education News / Jobs / सरकारी नाैकरीः सप्लाई इंस्पेक्टर के 120 पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो