जॉब्स

Maulana Azad Education Foundation में विभिन्न पदों के लिए निकली भर्ती, फटाफट करें अप्लाई

MAEF Recruitment 2019 : शैक्षिक रूप से पिछड़े अल्पसंख्यकों और अन्य कमजोर वर्गों के बीच शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय के तहत स्थापित मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन (Maulana Azad Education Foundation) (MAEF) ने आधिकारिक अधिसूचना जारी कर इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से सहायक प्रबंधक, प्रबंधक और अन्य रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

Dec 01, 2019 / 06:25 pm

जमील खान

MAEF Recruitment 2019

MAEF Recruitment 2019 : शैक्षिक रूप से पिछड़े अल्पसंख्यकों और अन्य कमजोर वर्गों के बीच शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय के तहत स्थापित मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन (Maulana Azad Education Foundation) (MAEF) ने आधिकारिक अधिसूचना जारी कर इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से सहायक प्रबंधक, प्रबंधक और अन्य रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन ऑफलाइन मोड के जरिए ही स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन भेजने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर, 2019 है। पदों को सरकारी अधिकारियों द्वारा प्रतिनियुक्ति के आधार पर या गैर-आधिकारिक पेशेवर के तौर पर अनुबंध के आधार पर पांच साल की निश्चित अवधि के लिए भरा जाएगा।

MAEF Recruitment 2019 :
कुल पद : 13

पद का नाम

Manager (Research & Institutional Building) : 1
Manger (Administration) : 1
Manger (Finance) : 1
Assistant Manager (R&IB) : 2
Assistant Manger (Administration) : 1
Assistant Manger (Finance) : 2
Associate (Research and Institutional Building) : 2
Associate (Administration) : 2
Associate (Finance) : 1

Maulana Azad Education Foundation Recruitment 2019 : शैक्षिक योग्यता
मैनेजर : उम्मीदवार के पास पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए और साथ ही संबंधित फील्ड में 7 साल के अनुभव के अलावा प्रबंधकीय (managerial) रूप में 3 साल काम करने का अनुभव हो।

सहायक मैनेजर : पोस्ट ग्रेजुएट (preferred) डिग्री के साथ पांच साल काम करने का अनुभव

एसोसिएट : ग्रेजुएट डिग्री के साथ 1-3 साल काम करने का अनुभव

उम्र सीमा
-मैनेजर : उम्मीदवारों की उम्र 35 से 40 साल के बीच होनी चाहिए

-सहायक मैनेजर : उम्मीदवार की उम्र 35 से 45 साल के बीच होनी चाहिए

-एसोसिएट : उम्मीदवार की उम्र 25 से 40 साल के बीच होनी चाहिए

MAEF Recruitment 2019 : ऐसे करें अप्लाई
इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को प्रत्येक पद के लिए अलग अलग आवेदन स्पीड पोस्ट/by hand इस पते पर भेजने होंगे :

Secretary and Chief Executive Officer, MAEF, Maulana Azad Campus, Chelmsford Road, New Delhi-110055. आवेदन 31 दिसंबर, 2019 तक पहुंच जाने चाहिएं।

Hindi News / Education News / Jobs / Maulana Azad Education Foundation में विभिन्न पदों के लिए निकली भर्ती, फटाफट करें अप्लाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.