इन पदों पर होगी भर्तियां:—
— सोशल मीडिया मार्केटिंग (सीनियर कंसल्टेंट): 1 पद
— सोशल मीडिया मार्केटिंग (जूनियर कंसल्टेंट): 1 पद
— सीनियर कंटेंट राइटर/मीडिया एनालिस्ट (हिंदी): 1 पद
— जूनियर कंटेंट राइटर (हिंदी): 1 पद
— जूनियर कंटेंट राइटर (अंग्रेजी): 1 पद
— सोशल मीडिया मार्केटिंग (जूनियर एसोसिएट): 5 पद
— मैनेजर (इवेंट्स): 1 पद
पात्रता :—
उपरोक्त किसी भी पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक लोगों के पास प्रासंगिक शैक्षणिक योग्यता और अनुभव होना चाहिए। आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि, यानी 11 अक्टूबर तक उम्मीदवारों की आयु 22 से 58 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
वेतनमान:—
— सोशल मीडिया मार्केटिंग (वरिष्ठ सलाहकार) : 65,000 रुपए प्रति माह
— सोशल मीडिया मार्केटिंग (जूनियर कंसल्टेंट) : 35,000 रुपए प्रति माह
— सीनियर कंटेंट राइटर/मीडिया एनालिस्ट (हिंदी) : 45,000 रुपए प्रति माह
— जूनियर कंटेंट राइटर (हिंदी) : 35,000 रुपए प्रति माह
— जूनियर कंटेंट राइटर (अंग्रेजी) : 35,000 रुपए प्रति माह
— सोशल मीडिया मार्केटिंग (जूनियर एसोसिएट) : 30,000 रुपए प्रति माह
— मैनेजर (इवेंट्स) : 50,000 रुपए प्रति माह
DSSSB Answer Key 2021 : DSSSB ने जारी की विभिन्न पदों की आंसर की, ऐसे करें डाउनलोड
ऐसे करें आवेदन :—
लोकसभा सचिवालय सलाहकार भर्ती 2021 के लिए आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट loksabhadocs.nic.in पर उपलब्ध है। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र की एक हार्ड कॉपी लेने और सभी आवश्यक विवरण भरने और सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ लोकसभा सचिवालय को भेजने की आवश्यकता है। लिफाफा इस पते पर भेजवाना होगा, प्रशासन शाखा- I, कमरा नंबर 619, लोकसभा सचिवालय, संसद भवन अनुबंध, नई दिल्ली – 110001
चयन प्रक्रिया:—
उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू बोर्ड के समक्ष व्यक्तिगत इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को तुरंत शामिल होने के लिए कहा जाएगा। बाद में उन्हें अपनी उम्मीदवारी वापस लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।