एलआईसी एई और एएओ भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 मार्च, 2020 है। आपके एलआईसी आवेदन पत्र को प्रिंट करने की अंतिम तिथि 30 मार्च, 2020 है।
परिलब्धियां और लाभ
चयनित उम्मीदवारों को 32795 रुपये प्रति माह के मूल वेतन पर 32795 – 1610 (14) – 55335 – 1745 (4) – 62315 और अन्य स्वीकार्य भत्ते के नियमों के अनुसार नियुक्त किया जाएगा। शहर के वर्गीकरण के आधार पर जहां भी स्वीकार्य हो, हाउस रेंट अलाउंस, सिटी कॉम्पेंसेशन अलाउंस इत्यादि के न्यूनतम समावेश पर कुल परिलब्धियां ’ए’ क्लास शहर में लगभग 57,000 / – रुपये प्रति माह होंगी।
आवेदन प्रक्रिया 25.02.2020 से शुरू
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15.03.2020