एक अभ्यर्थी की 3737 रैंक आई थी तथा चॉइस के आधार पर 12वें नंबर का विभआग मिला है। जबकि उनसे ज्यादा रैंक पाने वाले को तीसरे नंबर का जिला आवंटित कर दिया गया। कई महिला अभ्यर्थियों को आसपास के जिले भी नहीं दिए गए हैं, जबकि ज्यादा रैंक वालों को गृह जिला या आसपास के जिले आवंटित किए गए हैं। इधर, प्रशासनिक सुधार विभाग की ओर से LDC भर्ती 2013 में शेष रहे बैकलॉग पदों को एलडीसी भर्ती 2018 के सफल अभ्यर्थियों की सूची से ही नियुक्ति प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। विभाग ने कर्मचारी चयन बोर्ड को सूची आवेदन पत्रों के साथ विभाग को भेजने को कहा है।
कम्प्यूटर के आधार पर ही विभाग और जिला आवंटन किया गया है। मेरिट के आधार पर पहले विभाग दिया जाता है, फिर जिला। महिला अभ्यर्थियों के लिए आसपास के जिला मिलने का कोई प्रावधान नहीं है।
– आर. वेंकटेश्वरन, अतिरिक्त मुख्य सचिव