जॉब्स

Govt Jobs 2018 : शिक्षक और हेड मास्टर के 554 पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

Teacher Recruitment 2018

Nov 25, 2018 / 01:25 pm

Deovrat Singh

Teacher Recruitment 2018

Govt Jobs 2018 : कर्नाटक लोक सेवा आयोग (KPSC) ने प्रधानाध्यापक और अध्यापकों के कुल 554 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर, इच्छुक योग्यताधारी अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किये हैं। KPSC Head Master and Teacher के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो चुका है। इच्छुक अभ्यर्थी 22 दिसंबर, 2018 को या उससे पहले अपना आवेदन जमा करवा सकते हैं।प्रधानाध्यापक और शिक्षक के पदों में रिक्तियां मौलाना आजाद आवासीय विद्यालयों में रिक्त पदों को भरने के लिए निकाली गई है। रजिस्ट्रेशन करने के लिए यहाँ kpsc.kar.nic.in क्लिक करें।

Click Here For More Information and kpsc job notification


रिक्ति विवरण
554 पद : मौलाना आज़ाद आवासीय विद्यालयों में रिक्तियां
हेड मास्टर: 80 पद
उर्दू भाषा शिक्षक: 79 पद
गणित शिक्षक: 79 पद
विज्ञान शिक्षक: 79 पद
सामाजिक विज्ञान शिक्षक: 79 पद
मौलाना आजाद आवासीय विद्यालयों में रिक्तियां
कन्नड़ भाषा शिक्षक: 79 पद
अंग्रेजी भाषा शिक्षक: 79 पद
चयन प्रक्रिया : उक्त पदों पर भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा 200 अंकों की आयोजित की जाएगी। गलत उत्तर के लिए 0.25 के तहत नकारात्मक अंकन किया जाएगा। सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ (बहुविकल्पीय) प्रकार के होंगे।

Hindi News / Education News / Jobs / Govt Jobs 2018 : शिक्षक और हेड मास्टर के 554 पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.