scriptकोंकण रेलवे में निकली ट्रैकमैन, असिस्टेंट पाइंट्समैन के 100 पदों पर भर्ती, योग्यता 10वीं पास,करें आवेदन | Konkan Railway Recruitment 2018, Online Apply for 100 Posts | Patrika News
जॉब्स

कोंकण रेलवे में निकली ट्रैकमैन, असिस्टेंट पाइंट्समैन के 100 पदों पर भर्ती, योग्यता 10वीं पास,करें आवेदन

Konkan Railway Recruitment 2018: कोंकण रेलवे ने ट्रैकमैन, असिस्टेंट पाइंट्समैन, खलासी के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं।

May 25, 2018 / 01:16 pm

कमल राजपूत

Konkan Railway Recruitment 2018

कोंकण रेलवे में निकली ट्रैकमैन, असिस्टेंट पाइंट्समैन के 100 पदों पर भर्ती, योग्यता 10वीं पास,करें आवेदन

Konkan Railway Recruitment 2018: कोंकण रेलवे ने अपने यहां खाली पड़ें 100 पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। कोंकण रेलवे ने ट्रैकमैन, असिस्टेंट पाइंट्समैन, खलासी के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। वो सभी कैंडिडेट जो रेलवे में नौकरी करने की इच्छा रखते है वो अपने आवेदन आॅनलाइन मोड में भर सकते है। आवेदन जमा कराने की अंतिम तारीख 21 जून 2018 है।

भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां

पदों का विवरण

— Trackman, रिक्त पद: 50
— Assistant Pointsman, रिक्त पद: 37
— Khalasi Electrical, रिक्त पद: 02
— Khalasi S&T, रिक्त पद: 08
— Khalasi Mechanical, रिक्त पद: 03
कुल रिक्त पदों की संख्या: 100

परीक्षा का नाम: कोंकण रेलवे एग्जाम 2018


एग्जाम मोड: आॅनलाइन


आॅफिशियल वेबसाइट: konkanrailway.com

महत्वपूर्ण तिथियां

कोंकण रेलवे नोटिफिकेशन 2018 रिलीज डेट: 22 मई 2018

कोंकण रेलवे 2018 आॅनलाइन अप्लाई करने की शुरुआती डेट: 22 मई 2018


कोंकण रेलवे 2018 आॅनलाइन अप्लाई करने की अंतिम तिथि: 21 जून 2018


फीस जमा कराने की अंतिम तिथि: 21 जून 2018

शैक्षणिक योग्यता: इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से 10वी पास हो।

आयुसीमा: आवेदन करने वाला उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 31 वर्ष होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क: सामान्य वर्ग और ओबीसी कैंडिडेट के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए रखा गया है। जबकि
ST/SC/PWD अभ्यर्थियों से आवेदन शुल्क के रूप में 250 रुपए लिए जाए्ंगे।
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवार को पहले रिटर्न एग्जाम क्लियर करने पड़ेगी। उसके बाद उसका पसर्नल इंटरव्यू होगा। दोनों फेज क्लियर करने के बाद उम्मीदवार चयन के लिए उपलब्ध हो सकेगा।

कोंकण रेलवे का परिचय: कोंकण रेलवे भारतीय रेल के एक अनुषांगिक इकाई के रूप में परंतु स्वायत्त रूप से परिचालित होने वाली रेल व्यवस्था है जिसका मुख्यालय नवी मुंबई के बेलापुर में रखा गया है। यह सीधे रेलवे बोर्ड एवं केंद्रीय रेलमंत्री के निगरानी में काम करता है। कोंकण रेलवे भारतीय रेल की एक इकाई है। इसे लघुरूप में केआर कहा जाता है। इसकी स्थापना 26 जनवरी 1998 में हुई थी।

Hindi News / Education News / Jobs / कोंकण रेलवे में निकली ट्रैकमैन, असिस्टेंट पाइंट्समैन के 100 पदों पर भर्ती, योग्यता 10वीं पास,करें आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो