भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां पदों का विवरण — Trackman, रिक्त पद: 50
— Assistant Pointsman, रिक्त पद: 37
— Khalasi Electrical, रिक्त पद: 02
— Khalasi S&T, रिक्त पद: 08
— Khalasi Mechanical, रिक्त पद: 03
कुल रिक्त पदों की संख्या: 100 परीक्षा का नाम: कोंकण रेलवे एग्जाम 2018
एग्जाम मोड: आॅनलाइन
आॅफिशियल वेबसाइट: konkanrailway.com महत्वपूर्ण तिथियां कोंकण रेलवे नोटिफिकेशन 2018 रिलीज डेट: 22 मई 2018
एग्जाम मोड: आॅनलाइन
आॅफिशियल वेबसाइट: konkanrailway.com महत्वपूर्ण तिथियां कोंकण रेलवे नोटिफिकेशन 2018 रिलीज डेट: 22 मई 2018
कोंकण रेलवे 2018 आॅनलाइन अप्लाई करने की शुरुआती डेट: 22 मई 2018
कोंकण रेलवे 2018 आॅनलाइन अप्लाई करने की अंतिम तिथि: 21 जून 2018
फीस जमा कराने की अंतिम तिथि: 21 जून 2018
शैक्षणिक योग्यता: इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से 10वी पास हो। आयुसीमा: आवेदन करने वाला उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 31 वर्ष होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क: सामान्य वर्ग और ओबीसी कैंडिडेट के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए रखा गया है। जबकि
ST/SC/PWD अभ्यर्थियों से आवेदन शुल्क के रूप में 250 रुपए लिए जाए्ंगे।
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवार को पहले रिटर्न एग्जाम क्लियर करने पड़ेगी। उसके बाद उसका पसर्नल इंटरव्यू होगा। दोनों फेज क्लियर करने के बाद उम्मीदवार चयन के लिए उपलब्ध हो सकेगा। कोंकण रेलवे का परिचय: कोंकण रेलवे भारतीय रेल के एक अनुषांगिक इकाई के रूप में परंतु स्वायत्त रूप से परिचालित होने वाली रेल व्यवस्था है जिसका मुख्यालय नवी मुंबई के बेलापुर में रखा गया है। यह सीधे रेलवे बोर्ड एवं केंद्रीय रेलमंत्री के निगरानी में काम करता है। कोंकण रेलवे भारतीय रेल की एक इकाई है। इसे लघुरूप में केआर कहा जाता है। इसकी स्थापना 26 जनवरी 1998 में हुई थी।