जॉब्स

KPSC recruitment – फार्मासिस्ट, सिक्यूरिटी गार्ड, मार्केटिंग आर्गेनाइजर के 137 पदाें पर भर्ती, करें आवेदन

केरल लोक सेवा आयोग ( KPSC ) ने फार्मासिस्ट, सिक्यूरिटी गार्ड, मार्केटिंग आर्गेनाइजर, डेंटल हाईजेनिस्ट और अन्य के 137 पदों पर भर्ती

Jul 28, 2018 / 04:22 pm

युवराज सिंह

KPSC recruitment – फार्मासिस्ट, सिक्यूरिटी गार्ड, मार्केटिंग आर्गेनाइजर के 137 पदाें पर भर्ती, करें आवेदन

KPSC recruitment 2018, केरल लोक सेवा आयोग ( KPSC ) ने फार्मासिस्ट, सिक्यूरिटी गार्ड, मार्केटिंग आर्गेनाइजर, डेंटल हाईजेनिस्ट और अन्य के 137 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार 28 अगस्त 2018 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना यहां क्लिक करें।
 

केरल लोक सेवा आयोग ( KPSC ) में रिक्त पदाें का विवरणः

• पार्ट टाइम हाई स्कूल असिस्टेंट – उर्दू-एजुकेशन – 1 पद

• फार्मासिस्ट ग्रेड¬II (Homoeo) – 31 पद
• फार्मासिस्ट ग्रेड -2 (आयुर्वेद) – 02 पद

• सिक्यूरिटी गार्ड – 8 पद

• मार्केटिंग आर्गेनाइजर – 1 पद

• मेट (माइंस) – 1 पद

• रिहैबिलिटेशन तकनीशियन ग्रेड.II – 1 पद
• डेंटल हाईजेनिस्ट ग्रेड II- 1 पद

• असिस्टेंट जेलर ग्रेड I / सुपरिन्टेन्डेन्ट, सब जेल / सुपरवाइजर, ओपन जेल / सुपरवाइजर बोरस्टल स्कूल / आर्मौरर, स्टेट स्कूल ऑफ़ करेक्शनल एडमिनिस्ट्रेटर / लेक्चरर, स्टेट स्कूल ऑफ़ करेक्शनल एडमिनिस्ट्रेटर / ट्रेनिंग ऑफिसर, स्टेट स्कूल ऑफ़ करेक्शनल एडमिनिस्ट्रेटर, स्टेट इंस्टिट्यूट, स्टेट स्कूल ऑफ़ करेक्शनल एडमिनिस्ट्रेटर / स्टोर कीपर, ओपन जेल – 1 पद
• डेयरी एक्सटेंशन ऑफिसर – 1 पद

• उर्दू लेक्चरर- 1 पद

• इंजीनियरिंग असिस्टेंट ग्रेड -1 पद

• जूनियर इंस्ट्रक्टर – 8 पद

• हायर सेकेंडरी स्कूल टीचर (जूनियर) ¬ फिजिक्स – 5 पद
• फार्मासिस्ट ग्रेड¬II (होम्योपैथी) – 42 पद

• अकाउंटेंट ग्रेड II- 1 पद

• तकनीकी असिस्टेंट- 4 पद

• क्ले वर्कर – 2 पद

• ड्राफ्ट्समैन ग्रेड III – 3 पद
• लोअर डिवीजन टाइपिस्ट – 5 पद

• ड्राफ्ट्समैन ग्रेड II-सिविल-ओवरसीयर – 13 पद

• कंपनी सेक्रेटरी कम फाइनेंस मैनेजर- 1 पद

• ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर ड्राफ्ट्समैन – सिविल – 1 पद
• स्पेशलिस्ट-साइल साइंस- 2 पद

KPSC के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए योग्यता मानदंड व शैक्षिक योग्यता:

• पार्ट टाइम हाई स्कूल असिस्टेंट – उर्दू-एजुकेशन – केरल विश्वविद्यालयों द्वारा मान्यता प्राप्त उर्दू और बीएड / बीटी / एलटी में डिग्री।
• फार्मासिस्ट ग्रेड’¬II (होम्यो) – केरल सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त आयुर्वेद फार्मासिस्ट पाठ्यक्रम में डिप्लोमा / प्रमाणपत्र; केरल सरकार द्वारा आयोजित नर्स कम फार्मासिस्ट ट्रेनिंग कोर्स (होम्योपैथी) में ट्रेनिंग प्रमाण पत्र।

• फार्मासिस्ट ग्रेड ¬II (आयुर्वेद) – एसएसएलसी या समकक्ष योग्यता पास; केरल सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त आयुर्वेद फार्मासिस्ट कोर्स में डिप्लोमा / सर्टिफिकेट।
• सिक्यूरिटी गार्ड – एसएसएलसी फेल; लाइट मोटर वाहनों का वैध ड्राइविंग लाइसेंस।

• मार्केटिंग आर्गेनाइजर – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीकॉम / बीबीए / बीबीएम / बीएससी (सीओ को-ऑपरेशन & बैंकिंग) या कोई भी डिग्री।
आवेदन कैसे करें:

इच्छुक उम्मीदवार 28 अगस्त 2018 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।उम्मीदवार अंततः सबमिट किए गए ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट ले सकते हैं।

 

महत्वपूर्ण तिथि:
• आवेदन जमा करना आरम्भ होने की तिथि: 27 जुलाई 2018

• आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 28 अगस्त 2018

 

kpsc recruitment 2018 :

केरल लोक सेवा आयोग ( KPSC ) में फार्मासिस्ट, सिक्यूरिटी गार्ड, मार्केटिंग आर्गेनाइजर, डेंटल हाईजेनिस्ट और अन्य के 137 पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

Hindi News / Education News / Jobs / KPSC recruitment – फार्मासिस्ट, सिक्यूरिटी गार्ड, मार्केटिंग आर्गेनाइजर के 137 पदाें पर भर्ती, करें आवेदन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.