केरल लोक सेवा आयोग ( KPSC ) में रिक्त पदाें का विवरणः • पार्ट टाइम हाई स्कूल असिस्टेंट – उर्दू-एजुकेशन – 1 पद • फार्मासिस्ट ग्रेड¬II (Homoeo) – 31 पद
• फार्मासिस्ट ग्रेड -2 (आयुर्वेद) – 02 पद • सिक्यूरिटी गार्ड – 8 पद • मार्केटिंग आर्गेनाइजर – 1 पद • मेट (माइंस) – 1 पद • रिहैबिलिटेशन तकनीशियन ग्रेड.II – 1 पद
• डेंटल हाईजेनिस्ट ग्रेड II- 1 पद • असिस्टेंट जेलर ग्रेड I / सुपरिन्टेन्डेन्ट, सब जेल / सुपरवाइजर, ओपन जेल / सुपरवाइजर बोरस्टल स्कूल / आर्मौरर, स्टेट स्कूल ऑफ़ करेक्शनल एडमिनिस्ट्रेटर / लेक्चरर, स्टेट स्कूल ऑफ़ करेक्शनल एडमिनिस्ट्रेटर / ट्रेनिंग ऑफिसर, स्टेट स्कूल ऑफ़ करेक्शनल एडमिनिस्ट्रेटर, स्टेट इंस्टिट्यूट, स्टेट स्कूल ऑफ़ करेक्शनल एडमिनिस्ट्रेटर / स्टोर कीपर, ओपन जेल – 1 पद
• डेयरी एक्सटेंशन ऑफिसर – 1 पद • उर्दू लेक्चरर- 1 पद • इंजीनियरिंग असिस्टेंट ग्रेड -1 पद • जूनियर इंस्ट्रक्टर – 8 पद • हायर सेकेंडरी स्कूल टीचर (जूनियर) ¬ फिजिक्स – 5 पद
• फार्मासिस्ट ग्रेड¬II (होम्योपैथी) – 42 पद • अकाउंटेंट ग्रेड II- 1 पद • तकनीकी असिस्टेंट- 4 पद • क्ले वर्कर – 2 पद • ड्राफ्ट्समैन ग्रेड III – 3 पद
• लोअर डिवीजन टाइपिस्ट – 5 पद • ड्राफ्ट्समैन ग्रेड II-सिविल-ओवरसीयर – 13 पद • कंपनी सेक्रेटरी कम फाइनेंस मैनेजर- 1 पद • ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर ड्राफ्ट्समैन – सिविल – 1 पद
• स्पेशलिस्ट-साइल साइंस- 2 पद KPSC के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए योग्यता मानदंड व शैक्षिक योग्यता: • पार्ट टाइम हाई स्कूल असिस्टेंट – उर्दू-एजुकेशन – केरल विश्वविद्यालयों द्वारा मान्यता प्राप्त उर्दू और बीएड / बीटी / एलटी में डिग्री।
• फार्मासिस्ट ग्रेड’¬II (होम्यो) – केरल सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त आयुर्वेद फार्मासिस्ट पाठ्यक्रम में डिप्लोमा / प्रमाणपत्र; केरल सरकार द्वारा आयोजित नर्स कम फार्मासिस्ट ट्रेनिंग कोर्स (होम्योपैथी) में ट्रेनिंग प्रमाण पत्र। • फार्मासिस्ट ग्रेड ¬II (आयुर्वेद) – एसएसएलसी या समकक्ष योग्यता पास; केरल सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त आयुर्वेद फार्मासिस्ट कोर्स में डिप्लोमा / सर्टिफिकेट।
• सिक्यूरिटी गार्ड – एसएसएलसी फेल; लाइट मोटर वाहनों का वैध ड्राइविंग लाइसेंस। • मार्केटिंग आर्गेनाइजर – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीकॉम / बीबीए / बीबीएम / बीएससी (सीओ को-ऑपरेशन & बैंकिंग) या कोई भी डिग्री।
आवेदन कैसे करें: इच्छुक उम्मीदवार 28 अगस्त 2018 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।उम्मीदवार अंततः सबमिट किए गए ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट ले सकते हैं। महत्वपूर्ण तिथि:
• आवेदन जमा करना आरम्भ होने की तिथि: 27 जुलाई 2018 • आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 28 अगस्त 2018 kpsc recruitment 2018 : केरल लोक सेवा आयोग ( KPSC ) में फार्मासिस्ट, सिक्यूरिटी गार्ड, मार्केटिंग आर्गेनाइजर, डेंटल हाईजेनिस्ट और अन्य के 137 पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।