केरल लोकसेवा आयोग ( KPSC ) में रिक्त पदाें का विवरणः
फार्मासिस्ट होमियाे , Pharmacist (Homoeo) – 07 पद वेतनमानः केरल लोकसेवा आयोग ( KPSC ) में फार्मासिस्ट होमियाे के रिक्त पदाें पर चयनित उम्मीदवार काे 20000 – 45800 रूपए प्रतिमाह की सैलरी दी जाएगी।
फार्मासिस्ट होमियाे , Pharmacist (Homoeo) – 07 पद वेतनमानः केरल लोकसेवा आयोग ( KPSC ) में फार्मासिस्ट होमियाे के रिक्त पदाें पर चयनित उम्मीदवार काे 20000 – 45800 रूपए प्रतिमाह की सैलरी दी जाएगी।
केरल लोकसेवा आयोग ( KPSC ) में रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए योग्यता मानदंड व शैक्षणिक / तकनीकी योग्यता व अनुभव:
– एसएसएलसी या उसके समकक्ष योग्यता उत्तीर्ण।
– केरल सरकार द्वारा आयोजित नर्स सह फार्मासिस्ट ट्रेनिंग कोर्स (होम्योपैथी) के सफल समापन के बाद प्राप्त प्रमाणपत्र।
– सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त फार्मेसी (होमियो) में सर्टिफिकेट कोर्स में उत्तीर्ण।
योग्यता संबंधी अाैर अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
आयु सीमा: केरल लोकसेवा आयोग ( KPSC ) में फार्मासिस्ट होमियाे के पदाें पर सामान्य श्रेणी के उम्मीदवाराें के लिए आयु सीमा 18 – 39 साल रखी गर्इ है। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवाराें काे आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रियाः केरल लोकसेवा आयोग ( KPSC ) में फार्मासिस्ट होमियाे के पदाें पर आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। Kerala Public Service Commission Pharmacist के पदाें पर आवेदन कैसे करें:
केरल लोकसेवा आयोग ( KPSC ) में फार्मासिस्ट होमियाे के पदाें पर इच्छुक व योग्य उम्मीदवार https://thulasi.psc.kerala.gov.in/thulasi/ के माध्यम से आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्कः केरल लोकसेवा आयोग ( KPSC ) में फार्मासिस्ट होमियाे के पदाें पर आवेदन सभी श्रेणी के उम्मीदवाराें के लिए निशुल्क रहेगा।
महत्वपूर्ण तिथियां: केरल लोकसेवा आयोग ( KPSC ) में फार्मासिस्ट होमियाे के पदाें पर आवेदन की अंतिम तिथि: 24 अक्टूबर 2018 Kerala PSC Recruitment Notification 2018:
केरल लोकसेवा आयोग ( KPSC ) में फार्मासिस्ट होमियाे के 07 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
केरल लोकसेवा आयोग ( KPSC ) में फार्मासिस्ट होमियाे के 07 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।