प्रोफेसर (भाषा विज्ञान) , पद : 01
योग्यता : पोस्ट ग्रेजुएट टीचिंग में दस साल का अनुभव हो। इसके साथ यूनिवर्सिटी/ राष्ट्रीय स्तर के संस्थान में रिसर्च किया हो। या अंडर ग्रेजुएट टीचिंग में 15 साल का अनुभव हो। इसके साथ रिसर्च में भी अनुभव को गिना जाएगा।
वेतनमान : 37400-67000 के साथ एजीपी 10,000 रुपये।
एसोसिएट प्रोफेसर (भाषाविज्ञान / हिंदी/ शिक्षा), पद : 04
योग्यता : विषय में पीएचडी डिग्री हो।
विषय में 55 प्रतिशत अंक के साथ मास्टर डिग्री हो।
असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर यूनिवर्सिटी ,कॉलेज या मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में रिसर्च वर्क किया हो। इसके साथ आठ साल का शैक्षणिक अनुभव हो। ज्यादा जानकारी के लिए पद से संबंधित विज्ञापन पढ़े।
वेतनमान : 37400-67000 के साथ एजीपी 9000 रुपये।
असिस्टेंट प्रोफेसर (हिन्दी/ एजुकेशन), पद : 04
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री (हिन्दी/ एजुकेशन)में हो।
इसके साथ उम्मीदवार ने नेट/ स्लीट भी किया हो। ज्यादा जानकारी के लिए पद से संबंधित विज्ञापन पढ़े।
वेतनमान : 15800-39100 के साथ एजीपी 6000 रुपये।
जूनियर स्टेनोग्राफर (कनिष्ठ आशुलिपिक), पद : 01
योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड अथवा विश्वविद्यालय से 12वीं कक्षा पास अथवा समकक्ष योग्यता हो।
अंग्रेजी और हिन्दी में टाइपिंग स्पीड 80 शब्द प्रति मिनट हो। वेतनमान : 5200-20200 के साथ ग्रेप पे 2400 रुपये।
आयुसीमा : 18-27 वर्ष। एससी/एसटी उम्मीदवार को आयुसीमा में छूट दी जाएगी।
प्रूफ रीडर , पद : 01
योग्यता : हिन्दी विषय में ग्रेजुएशन किया हो।
-प्रूफ रीडिंग में दक्षता हो।
-अंग्रेजी पर अच्छी पकड़ हो।
वांछनीय :
-किसी स्थापित प्रिंटिंग प्रेस या पब्लिकेशन में छह माह काम करने का अनुभव हो।
वेतनमान : 5200-20200 के साथ ग्रेड पे 2400 रुपये
लोवर डिवीजन क्लर्क (अवर श्रेणी लिपिक), पद : 06
योग्यता :
-मान्यता प्राप्त बोर्ड अथवा विश्वविद्यालय से 12वीं कक्षा पास अथवा समकक्ष योग्यता हो।
-अंग्रेजी टाइपिंग : 35 शब्द प्रति मिनट
-हिन्दी टाइपिंग : 30 शब्द प्रति मिनट
(लाइब्रेरी क्लर्क) पुस्तकालय लिपिक , पद : 02
योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास हो।
-मान्यत प्राप्त संस्थान से लाइब्रेरी साइंस में सर्टिफिकेट हो।
वांछनीय :
-हिन्दी/ अंग्रेजी में टाइपिंग का अनुभव हो।
ड्राइवर (वाहन चालक) , पद : 02
योग्यता : दसवीं पास हो।
-अंग्रेजी और हिन्दी में काम करने का अनुभव हो।
-उम्मीदवार के पास भारी वाहन का ड्राइविंग लाइसेंस हो।
वेतनमान : 5200-20200 के साथ ग्रेड पे -1900
आयुसीमा : 18 से 27 वर्ष। अन्य पिछड़े वर्गों को छूट दी जाएगी।
मल्टी टास्किंग स्टॉफ (चपरासी तथा सफाईवाला), पद : 16
योग्यता : किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाईस्कूल की परीक्षा पास की हो।
वेतनमान : 5200-20200 रुपये के साथ ग्रेड पे -1800 रुपये।
आयुसीमा : 18 से 25 वर्ष। अन्य वर्गो को छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क : शैक्षिक वर्ग के उम्मीदवारों में सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए 500 रुपये है। वहीं एससी/ एसटी वर्ग के लिए 250 रुपये है। दिव्यांग उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
आवेदन प्रक्रिया :
-उम्मीदवार को अपना आवेदन डाक के माध्यम से भेजना होगा। इसके लिए वह वेबसाइट पर जाकर पहले आवेदन प्रोफार्मा डाउनलोड करे।
-वेबसाइट http://khsindia.org जाकर सबसे नोटिस देखें। इसमें तीसरे स्थान पर जाकर फाइल खोलें।
-इसके बाद विज्ञापन की पीडीएफ फाइल को खोल लें और ध्यानपूर्वक सारी जानकरी पढ़ लें। इस फाइल के साथ आवेदन फार्म के प्रोफॉर्मा की फाइल होगी। इसके खोलने के बाद उम्मीदवार सारी जानकारी ध्यानपूर्वक भर ले।
-आवेदन फॉर्म को भरने के बाद इसे उपरोक्त पते पर 13 नवंबर तक भेज दें।