केल्ट्रॉन ( KELTRON ) में रिक्त पदाें का विवरणः डिप्टी मैनेजर- 2 पद
असिस्टेंट मैनेजर- 4 पद
असिस्टेंट मैनेजर- 1 पद
सीनियर इंजीनियर- 6 पद
इंजीनियर- 17 पद
टेक्निकल असिस्टेंट- 30 पद
सीनियर ऑफिसर (फाइनेंस)- 1 पद
ऑफिसर (फाइनेंस)- 1 पद
डिप्टी ऑफिसर (फाइनेंस)- 1 पद
ऑपरेटर- 1 पद
केल्ट्रॉन ( KELTRON ) ने टेक्निकल असिस्टेंट एवं अन्य के रिक्त पदाें पर अावेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता: डिप्टी मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर- इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन/कंप्यूटर साइंस/इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में कम से कम 65% अंकों के साथ बीई/बीटेक होना आवश्यक है।
अन्य पदों हेतु आवेदन के लिए निर्धारित आवश्यक शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।
केल्ट्रॉन ( KELTRON ) ने टेक्निकल असिस्टेंट एवं अन्य के रिक्त पदाें पर आवेदन कैसे करें: योग्य उम्मीदवार 15 मई 2018 तक या इससे पहले केलट्रोन के ऑफिशियल वेबसाइट http://swg.keltron.org/ से 15 मई 2018 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
केल्ट्रॉन ( KELTRON ) ने टेक्निकल असिस्टेंट एवं अन्य के रिक्त पदाें पर आवेदन के लिए महत्वपूर्ण तिथि: आवेदन की अंतिम तिथि- 15 मई 2018
KELTRON Technical Assistant recruitment 2018: केल्ट्रॉन ( KELTRON ) ने टेक्निकल असिस्टेंट एवं अन्य के 64 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
केल्ट्रॉन कंपोनेंट कॉम्प्लेक्स लिमिटेड ( KCCL ) का परिचयः केल्ट्रॉन कंपोनेंट कॉम्प्लेक्स लिमिटेड ( KCCL ) की स्थापना 8 अक्टूबर 1974 को एल्यूमिनियम इलेक्ट्रोलाइटिक कैपेसिटर्स के निर्माण के लिए मैसर्स स्प्रेग इलेक्ट्रोमैग, बेल्जियम के साथ तकनीकी सहयोग से हुई थी।
केसीसीएल 19 अगस्त 1978 को वाणिज्यिक उत्पादन शुरू किया। तब से लेकर आजतक केसीसीएल भारत में एल्यूमिनियम इलेक्ट्रोलाइटिक कैपेसिटर्स का सबसे बड़ा निर्माता है।
वर्तमान में स्थापित वार्षिक क्षमता 350 मिलियन पीसी है। यह Resistors और Crystals समेत अन्य passive electronic components भी उत्पन्न करता है।